Sunday, December 3, 2023
Google search engine
HomeUncategorizedनर सेवा ही नारायण सेवा है : सांसद

नर सेवा ही नारायण सेवा है : सांसद

आजाद पत्र
कुशीनगर।रामधाम विशुनपूरा स्थित कुष्ठ आश्रम में राष्ट्रीय सेवा भारती के सौजन्य से समर्पण फ़ाउंडेशन ट्रस्ट दिल्ली द्वारा मंगलवार को एक दिवसीय विशेष चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन ।
कार्यक्रम के माध्यम से ट्रस्ट के राष्ट्रीय संयोजक रवि प्रकाश ने कहा कि कुष्ठ रोगियों के प्रति समाज के व्यवहार एवं दृष्टिकोंण में परिवर्तन लाने एवं समाज के व्याप्त भ्रांतियों के बारे में जागरूकता लाने तथा कुष्ठ रोगी भाई-बहनों के बच्चों को संस्कारित एवं रोज़गारपरक शिक्षा-दीक्षा प्रदान कर उन्हें समाज की मुख्य धारा में शामिल करने के उद्देश्य से समर्पण फ़ाउंडेशन द्वारा समय समय पर संगोष्ठी एवं जागरूकता कार्यक्रम देश के विभिन्न कुष्ठ आश्रमों में आयोजित किए जाते रहे हैं,इसी क्रम में आज के विशेष चिकित्सा शिविर का आयोजन रामधाम विशुनपूरा में आयोजित किया गया है
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रिय सांसद विजय कुमार दुबे जी ने इस विशेष चिकित्सा शिविर का अवलोकन कर ट्रस्ट के सेवा कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि समाज के सबसे उपेक्षित तबके के प्रति करूणा एवं समर्पण की भावना से प्रेरित होकर सेवा करने से बड़ा कोई कार्य नहीं हो सकता इस ईश्वरीय कार्य से हम सबको प्रेरणा लेने की आवश्यकता है
सांसद श्री दुबे ने उपस्थित लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि शीघ्र ही शासन द्वारा संचालित सभी शासकीय योजनाओं से इस कुष्ठ आश्रम में रहने वालो वंचित तबके को लाभान्वित कराया जायेगा आज डबल इंजन भाजपा सरकार भी बिना किसी भेदभाव के निराश्रित व दिव्यांग जनों के जीवन में खुशहाली लाने हेतु निरंतर क्रियाशील है।
सांसद ने कहा कि मानवता के सेवार्थ समर्पण भाव के साथ कार्य कर रहे समर्पण फ़ाउंडेशन ट्रस्ट का यह सराहनीय है और समाज में एक अच्छा संदेश दे रहा है संस्था के सभी पदाधिकारी गण को मेरी अनेकानेक शुभकामनाएँ।
भारी बारिश में भी 335 की संख्या में रोगियों का निःशुल्क उपचार किया गया जिसमें स्वास्थ्य जाँच,अत्याधुनिक स्वास्थ्य उपकरण द्वारा उन्नीस प्रकार के पैरामीटर की रक्त जाँच,मलहम पट्टी,शल्य चिकित्सा,चिकित्सकीय परामर्श,दवाएँ एवं महिलाओं को सैनेटरी पैड का वितरण निःशुल्क किया गया
कार्यक्रम में दिव्यांग जनों को सहायक उपकरण अत्याधुनिक वैशाखी,स्टिक आदि भी वितरित किये गये
अन्त में कार्यक्रम संयोजक सत्यपाल गोविन्द राव ने सबके प्रति आभार प्रकट किया।
इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष विनय जायसवाल,
आरएसएस के जिला शारीरिक प्रमुख दीपक अग्रवाल, वरिष्ठ भाजपा नेता चन्द्र प्रकाश यादव चमन, सांसद मीडिया प्रभारी निखिल उपाध्याय,जिला अध्यक्ष अनुसूचित जनजाति मोर्चा श्री कन्हैया कुमार गौड़, रितिक सिंह गौतम,सूरज गोविन्द राव
रितिक सिंह समेत चिकित्सा दल के डा.मुकुल चौधरी,डा.संतोष रानी,फिजियोथेरेपिस्ट कृपा राम,नर्सिंग स्टाफ़ लल्लन कुमार, संदीप कुमार,संजय कुमार सिंह, सूरज गोविन्द राव सहित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं सेवा भारती के स्वयंसेवक व स्थानीय जन उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments