
बलिया। पुलिस अधीक्षक जनपद बलिया श्री एस. आनन्द द्वारा अपराध एवं अपराधियों/वांछित/फरार अभियुक्तों/वारण्टी अभियुक्तों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे सघन अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक श्री दुर्गा प्रसाद तिवारी के कुशल पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर श्री एस. एन. वैभव पाण्डेय व प्रभारी निरीक्षक थाना गड़वार बलिया श्री संजय शुक्ल व स्वाट टीम प्रभारी उ0नि0 श्री अजय यादव के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 04.10.2023 को उ0नि0 श्री कमलेश पाठक मय हमराही कर्मचारीगण का0 रमेश चन्द सरोज, का0 ओमकार मौर्या मय वाहन सरकारी द्वितीय मोबाइल नं0 UP 60 G 0352 मय अस्थाई चालक हे0का0 आशीष यादव के थाना गड़वार से रवाना होकर रेलवे स्टेशन चिलकहर के बाहर आपस में बातचीत कर रहे थे की उसी समय स्वाट टीम प्रभारी उ0नि0 श्री अजय यादव मय हमराहियान हे0का0 राकेश यादव, हे0का0 लवकेश पाठ, का0 श्याम कुमार, का0 महेश कुमार तथा सर्विलांस टीम से हे0का0 रोहित कुमार, का0 विकास सिंह, का0 अर्जुन यादव, का0 विनोद रघुवंशी मय वाहन सरकारी UP60 G 0420 चालक हे0का0 जसवीर सिंह तथा सरकारी वाहन अपाची UP60 G 0333 के मौके पर आ गये तथा सभी लोग आपस में अपराध नियंत्रण व अवैध शराब निष्कर्षण व बिक्री की रोकथाम के सम्बन्ध में बातचीत कर रहे थे कि तभी अचानक मुखबिर खास द्वारा सूचना मिली कि नराँव गाँव में स्थित शिव मन्दिर के बगल में खण्डहर के पास एक पिकप गाड़ी खडी है तथा 5-6 व्यक्ति आपस में कुछ चर्चा कर रहे हैं, मुझे पूरी शंका है कि पिकप में अवैध शराब लदी हुयी है कि मुखबीरी सूचना के आधार पर थाना गड़वार पुलिस व स्वाट टीम/सर्विलांस टीम द्वारा मौके से एक नफर अभियुक्त आशु गुप्ता पुत्र सत्यनरायण गुप्ता निवासी छोटी बिशहर थाना खेजुरी जनपद बलिया उम्र करीब 22 वर्ष को गिरफ्तार किया गया तथा मौके से पिकप वाहन से हरियाणा निर्मित इम्पिरियल ब्लू 750 ML की कुल 55 पेटी (प्रत्येक पेटी में 12 बोतल कुल 660 बोतल) में कुल 495 लीटर तथा 2. 375 ML की कुल 123 पेटी (प्रत्येक पेटी में 24 बोतल कुल 2952 बोतल) में कुल 1107 लीटर सम्पूर्ण योग 1602 लीटर इम्पिरियल ब्लू शराब कीमत लगभग 15 लाख रू0 व एक अदद महिन्द्रा पिकप नम्बर UP 60 BT 1877 की बरामदगी की गयी। बरामद शुदा शराब व पिकप वाहन को कब्जा पुलिस में लेकर अभियुक्त आशु गुप्ता पुत्र सत्यनरायण गुप्ता निवासी छोटी बिशहर थाना खेजुरी जनपद बलिया को गिरफ्तार कर सम्बन्धित धारा में अभियोग दर्ज कर चालान माननीय न्यायालय किया गया।