अमेठी। जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने बताया कि प्रमुख क्षेत्र पंचायत अमेठी मंजू मौर्या के विरुद्ध 47 सदस्यों के नोटरी युक्त शपथ पत्र के साथ प्राप्त अविश्वास प्रस्ताव पत्र की नोटिस पर विचार करने हेतु दिनांक 19 अक्टूबर 2023 को पूर्वाह्न 11:00 बजे क्षेत्र पंचायत कार्यालय अमेठी के सभागार में क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के पूर्व सदस्य क्षेत्र पंचायत द्वारा प्रस्तुत शपथ पत्र के सत्यापन हेतु तीन सदस्य समिति का गठन किया गया है जिसमें उप जिलाधिकारी अमेठी प्रीति तिवारी, जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीकांत यादव, खंड विकास अधिकारी अमेठी विनय कुमार वर्मा को नामित किया गया है। उन्होंने उक्त कमेटी को दिनांक 12 अक्टूबर 2023 को न्यायालय उप जिला मजिस्ट्रेट गौरीगंज में पूर्वाह्न 11:00 बजे संलग्न क्षेत्र पंचायत सदस्यगणों द्वारा अविश्वास प्रस्ताव की नोटिस के साथ प्रस्तुत किए गए शपथ पत्रों के सत्यापन की कार्यवाही पूर्ण कर सत्यापन रिपोर्ट जिला पंचायत राज अधिकारी अमेठी कार्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
डीएम ने प्रमुख क्षेत्र पंचायत अमेठी के विरुद्ध प्राप्त अविश्वास प्रस्ताव पत्र पर चर्चा के पूर्व शपथ पत्र के सत्यापन हेतु 3 सदस्यीय समिति का किया गठन।
RELATED ARTICLES