अहरौरा मिर्जापुर
स्थानीय थाना क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों से शनिवार को आयोजित थाना दिवस पर कुल 4 प्रार्थना पत्र आए जिसमें एक का भी निस्तारण नहीं हो सका ।
सनोज कुमार पुत्र छोटेलाल निवासी नई बाजार अहरौरा ने जमीन संबंधित विवाद , सूर्य बली सिंह पुत्र राम निहोर निवासी अतरौली इमिलिया चट्टी , मालती देवी पत्नी कन्हैया लाल निवासी बसाढी ,रूपा देवी पत्नी मनोज केसरी निवासी चौक बाजार ने जमीन संबंधी विवाद पर
प्रार्थना पत्र दिए सभी पर सुनवाई के बाद क्षेत्रीय लेखपाल की टीम मौके पर गई लेकिन कोई भी निराकरण न निकलने के कारण सभी टीम बैरन वापस चली आई ।
उप निरीक्षक श्यामलाल ने बताया सभी विवाद राजस्व संबंधित थे ।