क्षेत्र पंचायत अमेठी के प्रमुख के विरुद्ध प्राप्त अविश्वास प्रस्ताव पर विचार करने हेतु बैठक 19 अक्टूबर को।
उपजिलाधिकारी अमेठी की अध्यक्षता में होगी बैठक।
अमेठी। जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने बताया कि क्षेत्र पंचायत अमेठी के प्रमुख मंजू मौर्या के विरुद्ध जाहिदा बानो, सुमित्रा देवी, इम्तियाज, चंद्रिका प्रसाद सहित कुल 47 क्षेत्र पंचायत सदस्य अमेठी द्वारा दिनांक 21 सितंबर 2023 को अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया गया है। जिस पर विचार करने के लिए दिनांक 19 अक्टूबर 2023 को पूर्वाह्न 11:00 बजे क्षेत्र पंचायत कार्यालय अमेठी के सभागार में क्षेत्र पंचायत अमेठी के निर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक होनी निश्चित की गई है। बैठक की अध्यक्षता करने हेतु उपजिलाधिकारी अमेठी प्रीति तिवारी को नामित करते हुए निर्देश दिए गए हैं कि वह उत्तर प्रदेश क्षेत्र पंचायत एवं जिला पंचायत अधिनियम 1961 की धारा 15 में दिए गए प्राविधानानुसार क्षेत्र पंचायत सदस्यों द्वारा प्रमुख क्षेत्र पंचायत अमेठी के विरुद्ध प्रस्तुत अविश्वास प्रस्ताव पर नियमानुसार कार्यवाही पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था, फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी के साथ संपन्न कराएं तथा उसी दिन सायं 6:00 बजे तक बैठक की कार्यवाही का परिणाम संपूर्ण विवरण एवं अभिलेखों सहित सील्ड लिफाफे में उपलब्ध करायें।उक्त आशय की जानकारी जिला सूचना कार्यालय अमेठी द्वारा प्रेस नोट जारी करके दी गई है।