Tuesday, December 5, 2023
Google search engine
HomeUncategorizedविद्युत पोल के सपोर्ट वायर में उतरा करंट, युवक की दर्दनाक मौत,...

विद्युत पोल के सपोर्ट वायर में उतरा करंट, युवक की दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम

-आक्रोशित ग्रामीणों ने विद्युत विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप, दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही की मांग

सेवरही थाना क्षेत्र के ग्राम अहिरौली मिश्र का मामला

आजाद पत्र
सेवरही। कुशीनगर
स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम अहिरौली मिश्र निवासी एक युवक की विद्युत करंट की चपेट में आ उस समय दर्दनाक मौत हो गई जब गांव में लगे एक विद्युत पोल के सपोर्टिंग तार में करंट उतरने से उसकी चपेट में आ गया। युवक की दर्दनाक मौत हो जाने से जहां परिजनों में कोहराम मच गया। वही मौके पर आक्रोशित ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गयी। ग्रामीणों ने विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही तथा पीड़ित परिजनों को मुआवजा की मांग पर अड़ गये। घटना की सूचना पर सेवरही पुलिस मौके पर पहुँच विधिक कार्यवाही के उपरांत शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम हेतु भेज अग्रिम कार्यवाही में जुट गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सेवरही थाना क्षेत्र के ग्राम अहिरौली मिश्र निवासी नूरआलम अंसारी का पंद्रह वर्षीय पुत्र सैफुल्लाह अंसारी मंगलवार को गांव में लगे एक विद्युत पोल के सपोर्टिंग तार जिसमें करंट प्रवाहित हो गया था उसके सम्पर्क में आने से बुरी तरह झुलस जमीन पर गिर पड़ा। इस दौरान मौके पर उपस्थित ग्रामीणों सहित परिजनों द्वारा सीएचसी तमकुहीराज ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक विद्युत पोल के सपोर्टिंग तार में करंट प्रवाहित हो गया था। जिसके चलते उक्त घटना घटी। वही आक्रोशित ग्रामीणों ने विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही तथा पीड़ित परिजनों को मुआवजा दिलाये जाने की मांग करने लगे। इस दौरान मौके पर पहुँचे सपा नेता पूर्व ब्लाॅक प्रमुख सेवरही डा0 उदयनारायण गुप्ता की उपस्थिति में नायब तहसीलदार तमकुहीराज, एसडीओ विद्युत विभाग व प्रभारी निरीक्षक सेवरही द्वारा आक्रोशित ग्रामीणों को कार्यवाही का भरोसा दिला समझा बुझा उन्हे शांत कराते हुए पीड़ित परिजनों को ढाढ़स बंधाया गया। वही मौके पर उपस्थित सेवरही पुलिस ने शव को कब्जे में ले विधिक कार्यवाही के उपरांत पोस्टमार्टम हेतु भेज अग्रिम कार्यवाही में जुट गई।
इस सन्दर्भ में प्रभारी निरीक्षक सेवरही हर्षवर्धन सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुँच शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम हेतु भेज अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments