Tuesday, December 5, 2023
Google search engine
HomeUncategorizedदुर्घटना को दावत दे रहा ढीले व जर्जर बिजली के तार

दुर्घटना को दावत दे रहा ढीले व जर्जर बिजली के तार

आजाद पत्र
कुशीनगर।नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र में ढीले व जर्जर बिजली के तार मुसीबत बनते जा रहे हैं। अनेको बार शिकायत करने के बाद भी जिम्मेदार ध्यान देने से कतरा रहे हैं और तार बदलने के नाम पर केवल कोरमपूर्ती पूरा किया जा रहा है। इससे शहर से लेकर गांव तक के उपभोक्ता त्रस्त हैं। ढीले और जर्जर तार के वजह से अनेको घटनाये हो चुकी हैं। फिर भी विभाग मूकदर्शक बना हुवा है। जिससे ग्रामीणों में हमेशा दुर्घटना होने का भय बना रहता है। नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव निवासी सुभाष शर्मा के खेत के पास बतिसिया माईनर को पार करने वाली हाई वोल्टेज जर्जर विधुत तार काफी नीचे आ गयी है। कोटवा रामपुर विधुत उपकेन्द्र से निकलने वाली ये तार करीब 30 साल पूर्व लगे होने के कारण पूर्ण रूप से जर्जर अवस्था में पहुंचने से काफी नीचे आ गये हैं। जिससे कभी भी कोई गम्भीर घटना घटित हो सकती हैं। इसके बावजूद भी इस पर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है। हाईवोल्टेज तारों की वर्तमान स्थिति यह है कि कोई भी व्यक्ति हाथ ऊपर उठा दे तो तार आसानी से छू जायेंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments