
आजाद पत्र
नेबुआ नौरंगिया,कुशीनगर।स्थानीय थानाक्षेत्र के एक गांव में युवती से छेड़छाड़ व दुष्कर्म
मामले में शिक्षामित्र को मुकामी पुलिस मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया।
शिक्षा मित्र को जेल जाने का मामला संज्ञान में आने के बाद मंगलवार को खण्ड शिक्षा अधिकारी हिमांशु सिंह ने विद्यालय पर पहुंच प्रधानाचार्य व ग्रामीणों से आरोपी के बारे में जानकारी ले उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दिया है।
प्राथमिक विद्यालय सेमरा में तैनात शिक्षा मित्र शैलेश कुमार सिंह पर बगल गांव के एक युवती के साथ छेड़छाड़ व अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने के आरोप में सोमवार को पुलिस ने छेड़छाड़, दुष्कर्म व मार-पीट का मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया था। मामले की जानकारी होने के बाद प्रभारी खंड शिक्षा अधिकारी हिमांशु सिंह विद्यालय पहुंच शिक्षा मित्र के बावत प्रधानाचार्या ने उन्हें बताया कि तीन दिनों से शैलेश सिंह विद्यालय नहीं आ रहे थे। बीईओ ने गांव के कुछ लोगों से भी मामले के बारे में जानकारी लिया। उन्होंने प्रधानाचार्य के लिखित शिकायत और जांच के आधार पर शिक्षा मित्र का तत्काल प्रभाव से वेतन बाधित करते हुए उसके सेवा समाप्ति को लेकर विभागीय कार्रवाई करने के लिए उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेज दी ।इस सम्बंध बीईओ हिमांशु सिंह ने बताया कि शिक्षामित्र के विरुद्ध आख्या बनाकर उच्चाधिकारियों को भेजा गया ।