Tuesday, December 5, 2023
Google search engine
Homeहोमकर्तव्यो संग नारी भर रही उड़ान, ना कोई शिकायत ना कोई थकान

कर्तव्यो संग नारी भर रही उड़ान, ना कोई शिकायत ना कोई थकान

रिपोर्ट- मिथिलेश द्विवेदी (वरिष्ठ पत्रकार)

जन चौपाल लगा ग्रामीण महिलाओं को किया गया जागरू

सोनभद्र।जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह व पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह के निर्देश के क्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी राजेश कुमार खैरवार व पुलिस उपाधीक्षक डॉ चारु द्विवेदी के आदेश के क्रम में शनिवार को जनपद के पिपरी थाना क्षेत्र के मरकरा गावं में जन चौपाल आयोजित किया गया। इस दौरान मिशन शक्ति के अंतर्गत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जागरूकता कार्यक्रम टोल फ्री नंबर , महिलाओ व बालिकाओं के साथ होने वाले अपराध पर महिला कल्याण व पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित कार्यक्रम में जिला समन्वयक साधना मिश्रा ने महिलाओं व बच्चियों को बाल विवाह ,बाल श्रम के विषय में बातचीत की और महिलाओं के खिलाफ व भेदभाव के उन्मूलन के बारे उन्हें बताया गया। महिला उप निरीक्षक सरोजमा सिंह ने घरेलू हिंसा अधिनियम के बारे में महिलाओं को जागरूक किया। प्रभारी निरीक्षक महिला सहायता प्रकोष्ठ राजेश सिंह द्वारा हेल्पलाइन नंबर 112,1090,1098,1076,108 आदि के बारे में बताया और मिशन शक्ति के बारे में जानकारी देते हुए उपस्थित आम जनमानस से अपील करते हुए कहा कि किसी बिपरीत परिस्थिति में आप हेल्प लाइन नंबर का उपयोग करें सरकार आपके द्वार मिलेगी। इस मौके पर उप निरीक्षक हरिदत्त पांडेय, मुख्य आरक्षी धनंज्जय यादव,अमन द्विवेदी ग्रामीण महिलाएं, ग्राम प्रधान आशा, आगनबाड़ी उपस्थित रही।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments