अभिषेक त्रिपाठी ‘सुमित’/ वाराणसी
मिर्जामुराद। खजुरी चट्टी स्थित राम जानकी कुटिया के महंत नारायण दास (85) वर्ष की भू-समाधि बनाने को लेकर हुए बवाल वह पथराव के मामले में सोमवार की तड़के मिर्जामुराद पुलिस व राजातालाब पुलिस मुखबिर की सूचना पर साधु कुटिया तिराहा के पास से मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के छोटी खजुरी गांव निवासी अमर नाथ यादव, गामा यादव उर्फ रामा, रामलखन यादव उर्फ लखन, रमेश यादव उर्फ मास्टर व बड़ी खजुरी निवासी डाक्टर राजभर को गिरफ्तार करने के बाद लिखा पड़ी कर के जेल भेज दी।
मिर्जामुराद के खजुरी में रामजानकी कुटिया व शिव-हनुमान मंदिर हैं।कुटिया पर रह रहे महंत नारायण दास की अस्वस्थता के चलते बीते 21 जून दिन बुधवार को प्रातः निधन हो गया था।गुरु की शिष्या साध्वी माता सरस्वती दास समेत भक्तजन परिसर में ही मंदिर के पास महंत को भू-समाधि देने हेतु दोपहर में फावड़े से भूमि की खुदाई करा गढ्ढा बनाने की तैयारी करा रहे थे कि आस-पास के सैकड़ो ग्रामीण मौके पर पहुंच भू-समाधि बनाने का विरोध कर काम रोक दिए।उधर, कुटिया के सदस्य भू-समाधि बनाने पर अडिग रहे।मंदिर के पास ही रात 11 बजे पुनः खोदाई शुरू होने पर ग्रामीण नाराज हुए और सैकड़ो की संख्या में लामबंद होकर ईंट-पत्थर व लाठी-डंडा के साथ हो-हल्ला मचाते हुए पथराव शुरू कर दिए थे।पथराव में वज्र वाहन का अगला शीशा टूटने के साथ ही 11 पुलिसकर्मी जख्मी हो गए थे।पुलिस फोर्स को आंसू गैस छोड़ने पड़े।शिष्या व एसओ की तहरीर पर 22 जून दिन बुधवार को उन्नीस नामजद समेत डेढ़ सौ अज्ञात के खिलाफ धारा 147,148,149,307,394,511,332,333,353,427/34 भादवि व 7 सीएलए एक्ट व 3/4 सार्वजनिक सम्पत्ति नुकसान निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था।
गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में राजातालाब थाना प्रभारी सुमित्रा देवी, खजुरी चौकी प्रभारी सचिन कुमार पटेल, एसआई प्रदीप कुमार पांडेय, संग्राम सिंह यादव, प्रिन्स तिवारी, कांस्टेबल धर्मेन्द्र कुमार, सर्वजीत यादव व लालजीत सरोज रहे।