पशुपतिनाथ स्मारक इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी शेरपुर कला को डी फार्मा की मिली मान्यता
भांवरकोल। मेडिकल फार्मेसी की पढ़ाई के लिए छात्रों को दूर नहीं जाना होगा।आपके क्षेत्र में ही स्थित पशुपतिनाथ स्मारक इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी शेरपुर कला को पीसीआई नई दिल्ली द्वारा डी फार्मा कोर्स संचालन की मान्यता मिल गई है। इस कोर्स में प्रवेश लेकर के छात्र-छात्राएं अपना भविष्य संवार सकेंगे पशुपतिनाथ ग्रुप ऑफ कालेजेज में इण्टरमीडिएट,स्नातक,स्नाकोत्तर ,बीटीसी, आईटीआई का संचालन पहले ही किया जाता रहा है लेकिन क्षेत्रवासियों की मांग पर कालेज प्रबंधन ने व्यवसाय जनित कोर्स के लिए व्यवस्था की है। संस्थान की इस उपलब्धि पर क्षेत्र में खुशियों का माहौल है क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोग व कालेज सभीअध्यापकों ,कर्मचारियों ने
चेयरमैन विजयशंकर राय को हार्दिक बधाई दी है।चेयरमैन विजयशंकर राय ने कहा कि फार्मेसी कोर्स की मान्यता हो जाने से रोजगार परक शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा। क्षेत्र के छात्रों को मेडिकल की पढ़ाई के लिए दूर नहीं जाना होगा। उन्होंने कहा कि संस्थान गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। संस्थान के प्रबन्धक अजयशंकर राय ने मान्यता मिलने पर खुशी जताते हुए कहा कि क्षेत्रवासियों की मांग पर हमने जो प्रयास शुरू किया था वह फलीभूत हुआ हमारा उद्देश्य है कि क्षेत्र के अधिक से अधिक छात्र मेडिकल क्षेत्र से जुड़कर जन सेवा का माध्यम बने। और आगे कहा कि सत्र 2023-2024 के लिए डीफार्मा के इच्छुक विधार्थी प्रवेश ले सकते है। मान्यता मिलने पर जयशंकर राय ,अनूप यादव, सन्ध्या तिवारी, सतीश राय,विभा राय, जयप्रकाश शुक्ला, कृष्णकांत राय, विधासागर उपाध्याय, कृष्ण कुमार राय, वृजेश राय, सुशील कुमार राय समेत कई लोगो ने खुशी जताई है।