ऐसे कार्यक्रम से अभिभावकों से सीधे संवाद स्थापित होता है – खण्ड शिक्षा अधिकारी

आजाद पत्र
कुशीनगर।हाटा बिकास खण्ड के प्राथमिक विद्यालय भैसही में मंगलवार को शिक्षा चौपाल व अभिभावक एवं निपुण छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डाक्टर राम जियावन मौर्य रहे इस दौरान उत्कृष्ट अभिभावकों और निपुण छात्र छात्राओं को सम्मानित भी किया गया
उक्त प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में उत्कृष्ट अभिभावकों और निपुण छात्र छात्राओं को सम्मानित करते हुए मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राम जियावन मौर्य ने कहा कि शिक्षा का स्तर बढ़ाने में अभिभावकों को योगदान बहुत जरूरी है जिससे बच्चों को समय से बिधालय भेजना होता है शिक्षक तो बिधालय में अपनी भूमिका को सही ढंग से निभाते हैं हम सभी लोगों का कर्तव्य बनता है कि पढ़ने वाले सभी छात्र छात्राओं को निपुण बना दे कार्यक्रम को खण्ड शिक्षा अधिकारी उदयशंकर राय ने सम्बोधित करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने से सीधे अभिभावकों से संवाद स्थापित करने का मौका मिलता है और जरुरी सुझाव भी हासिल किया जाता है इस दौरान बिधालय के निपुण छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया और अभिभावकों के साथ साथ डीसी माध्यमिक शिक्षा बिष्णु प्रभाकर पाण्डेय और ग्राम प्रधान संजय यादव को भी सम्मानित किया गया कार्यक्रम कि अध्यक्षता प्रधानाध्यापिका रीना मल्ल और संचालन एआरएपी मोहम्मद सुफियान आरफी ने किया इस अवसर पर सोनी सेठ आनन्द मिश्रा कान्ति बर्मा रिजवान अहमद अनिता सुनिता मनोज जायसवाल सुरेन्द्र बहादुर कमलेश कुमार गुप्ता आदि मौजूद रहे।