उत्तर प्रदेश के अमेठी जनपद के मुसाफिरखाना विकासखंड से एक बड़ी खबर सामने आई है जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।अमेठी जनपद के मुसाफिरखाना विकासखंड के गाजनपुर दुवरिया गांव निवासी अनिल कुमार दुबे की पत्नी 35 वर्षीय पत्नी सुषमा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मुसाफिरखाना में तीन शिशुओं को जन्म दिया है।तीन नवजात शिशुओं का एक महिला की कोख से जन्म लेना क्षेत्र के लिए किसी कुदरत के करिश्में से कम नहीं है।तीन नवजात शिशुओं का जन्म क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।तीनों नवजात शिशुओं में 2 बेटा और 1 बेटी ने जन्म लिया है। जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ्य हैं। हालांकि शिशुओं का वजन कम होने के कारण सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मुसाफिरखाना के चिकित्सकों ने एसएनसीयू सुल्तानपुर रेफर किया है।
