रंगारंग कार्यक्रम में बीज विक्रेताओं ने लगाए बार बालाओं के साथ ठुमके,वीडियो वायरल
दुद्धी|क़स्बे के एक निजी होटल में शुक्रवार की रात्रि एक व्यवसायी की तरफ से बीज विक्रेताओं लिए उपहार वितरण कार्यक्रम के साथ रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें शराब व मुर्गा पार्टी की व्यवस्था भी की गई थी जहाँ बीज विक्रेताओं ने मध्यरात्रि तक बार बालाओं के नृत्य का लुफ्त उठाया और उनके संग ठुमके भी लगाए | जिसमें कईं फ़िल्म के गानों में लोग जमकर डांस किया |इस दौरान आयोजनकर्ता भी खुद को नही रोक पाए और बारबालाओं के साथ जमकर डांस किये जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल होने की चर्चा जोरों पर है |सूत्रों की माने तो इस कार्यक्रम में झटका मुर्गा का सेवन भी कुछ लोगों द्वारा जानकारी अभाव में बड़े चाव से किया गया|जिसकी चर्चा जोरों पर है | प्रभारी निरीक्षक श्रीकांत राय ने बताया कि इस मामले में उन्हें जानकारी नही है|