प्रमुख सचिव सूचना ने महात्मा गाँधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर माल्यार्पण कर किया नमन
By:- Amitabh Chaubey
लखनऊ(आज़ाद पत्र):- प्रमुख सचिव सूचना, संजय प्रसाद ने सोमवार को राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी और पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर पं. दीनदयाल उपाध्याय सूचना परिसर में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के चित्रों पर माल्यापर्ण कर उन्हें नमन किया।

इस अवसर पर निदेशक सूचना शिशिर, अपर निदेशक सूचना अंशुमान राम त्रिपाठी, वरिष्ठ वित्त एवं लेखाधिकारी रजनीकान्त वर्मा, सयुक्त निदेशक यशवर्धन तिवारी, प्रभारी संयुक्त निदेशक दिनेश कुमार गुप्ता, उपनिदेशक ललित मोहन, प्रभात शुक्ला, श्रीमती मधु तांबे, सहायक निदेशक सतीश चन्द्र भारती सहित अन्य विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।