चिरैयाकोट, (मऊ) राम नवल सिंह स्मारक पीजी कॉलेज चिरैयाकोट मऊ में b.Ed एवं d.el.Ed के छात्र-छात्राओं के पांच दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का समापन शनिवार को महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ चंद्रभान सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम संचालन श्री अखिलेश कुमार चौहान जिला प्रशिक्षण कमिश्नर स्काउट जनपद मऊ द्वारा किया गया। प्रशिक्षक श्री विजय कुमार पाटिल मोहम्मद इसराइल व विभागाध्यक्ष डॉ हरकेश सिंह, डॉ अमरजीत सिंह, डॉ श्वेता सिंह, डॉ निमेष कुमार सिंह, डॉ स्वर्ण सिंह, सत्यानंद प्रजापति आदि उपस्थित रहे।