

रसडा (बलिया)नये मॉडल मे स्वराज अवतार ट्रैक्टर का भव्य शोरूम ब्रान्च (एजेंसी)का लोकार्पण बलिया लखनऊ राजधानी मार्ग चीनी मिल माधोपुर रेखहां स्थित शनिवार को किया गया। इस भव्य अवतार स्वराज ट्रैक्टर का किसान भाईयो के हाथो नीरज वर्नवाल डीलर श्याम लाल लाल जी के देख रेख मे पर्दा हटाकर अवतार स्वराज ट्रेक्टर का लोकार्पण कार्यक्र्म सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर शोरूम मे दर्जनो किसानो को अंगवस्त्रम् से सम्मानित किया गया। डीलर श्याम लाल लाल जी के ब्रान्च शोरूम मे नये लुक पावर फुल, नये माडल नये तेवर अवतार ट्रैक्टर किसानो के लिए लाभप्रद होगा। श्याम लाल लाल जी ट्रैक्टर जलालपुर बलिया के द्वारा रसडा ब्रान्च के लोकार्पण से क्षेत्र के लिए यह ट्रैक्टर किसानो के लिए बर्दान सावित होगा। इस अवसर पर क्षेत्र के किसान अधिक संख्या मे मौजुद रहे। नये अवतार ट्रैक्टर के बारे मे नीरज वर्नवाल ने स्वराज ट्रैक्टर के नये अवतार के गुणवता व विशेषता के विस्तृत जानकारी किसानो को दिया।इस एजेन्सी के मैनेजर ने ट्रैक्टर के विशेषता व गुणवता के बारे मे किसानो को बताया व श्याम लाल लाल जी ट्रैक्टर जमालपुर बलिया के नीरज वर्नवाल ने बताया कि नये तेवर अवतार ट्रैक्टर स्वराज, की खरीदारी के लिए, डीलर श्याम लाल लाल जी के इस ब्रान्च से इस क्षेत्र के किसानो को कही दूर दराज नही जाना पड़ेगा।इस क्षेत्र के किसानो को उनके खेती के लिए स्वराज कम्पनी की यह ट्रैक्टर शक्ती व क्षमता नये अवतार ट्रैक्टर उन्हे हर मायने मे फायदेमंद होगा इस अवसर पर ब्रान्च बलिया के डीलर श्याम लाल लाल जी नीरज नीरज वर्नवाल रसडा ब्रान्च के रवि कुमार सिंह जनरल मैनेजर कमल जी कर्मचारीगण एजेन्ट जे पी गिरि किसान संजीत यादव मिथिलेश दयाशंकर सिंह सोनू राकेश प्यूष गुप्ता, सुनील सरदासपुरी आदि रहे।