निक्षय मित्र बन टीबी रोगियों के प्रति निभाये जिम्मेदारी-डीटीओ
निक्षय मित्रों के सहयोग से होगा टीबी मुक्त मोतीचक-प्रभारी
21 निक्षय मित्रों ने 51 टीबी रोगियों को लिया गोद

आजाद पत्र
कुशीनगर।राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम व प्रधानमंत्री के 2025 तक टीवी मुक्त भारत अभियान के तहत रविवार को नगर पंचायत मथौली में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आयुष्मान भव कार्यक्रम में 21 निक्षय मित्रो द्वारा कुल 51टीबी रोगियों को पोषण की पोटली दी गयी। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये मुख्य अतिथि मुख्यचिकित्सधिकारी कुशीनगर डॉ सुरेश पटारिया ने कहा कि टीवी बीमारी के मरीजों की 6 माह तक दवा चलता है निक्षय मित्र बनकर हम सभी को टीवी रोगियों को पौष्टिक आहार देना चाहिये। टीबी रोगी दवा के साथ पौष्टिक आहार लेने से शीघ्र स्वस्थ होता है। उन्होंने ने कहा कि आप सभी के सहयोग से ही प्रधानमंत्री जी के टीबी मुक्त भारत 2025 के सपने को साकार कर सकते है।
विशिष्ट अतिथि डीटीओ डॉ. एस.एन.त्रिपाठी ने कहा कि निक्षय मित्र बनकर इस बीमारी के मरीजों की सेवाकार्य में आगे आये। टीबी रोगियों के प्रति अपनी जिम्मेदारी को।निभाये एवं साथ ही टीबी रोगियों के परिवार जनों के जांच कराने हेतु प्रेरित करे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रभारी चिकित्साधिकारी मोतीचक डॉ. राजेश कुमार मद्धेशिया ने कहा कि टीबी रोगियों को गोद लेकर उन्हें पौष्टिक आहार देना पुनीत कार्य है। उन्होंने कहा की इस कार्य मे सभी सक्षम लोगों को आगे आना चाहिए। उन्होंने ने कहा कि आप सभी के सहयोग से हम टीबी मुक्त मोतीचक बनाने में अग्रणी रहेंगे।
कार्यक्रम को सर्जन डॉ. सूर्यभान कुशवाहा,एमोटीसी डॉ. सुधीर तिवारी,व्यापार संघ के अध्यक्ष प्रमोद उर्फ टैम्पू जयसवाल,बीपीएम सुनील कुमार,एआरओ राकेश मद्धेशिया ने भी सम्बोधित किया। संचालन कार्यक्रम संयोजक डॉ आशुतोष मिश्र ने किया।एसटीएस अमित श्रीवास्तव ने सभी अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया। गोद लेने में प्रमुख रूप से सर्जन डॉ सूर्यभान कुशवाहा,डॉ सुधीर तिवारी,डॉ राजेश मद्देशिया, सुनील कुमार,अमित श्रीवास्तव, एबीएसए जयप्रकाश मौर्य,एडीओ पंचायत अनवारुल हक,एलटी अखिलेश सिंह,सन्तोष सिंह,चीफ फार्मासिस्ट सत्येन्द्र मिश्र,अनिरुद्ध चौरसिया,आदित्यनाथ सिंह,डॉ फैजल अब्बास,डॉ अहमद सरफराज,डॉ नेहा खरे,डॉ रागिनी मिश्रा,डॉ दीपक मिश्र,डॉ मधु,डॉ धर्मेंद्र अमन प्रमुख रहे।इस दौरान बीपीएम राजेश कुमार,आयुष्मान मित्र चन्दन कुमार श्रीवास्तव,स्टाप नर्स प्रिया राय, शिवांगीधर दुबे,शैलेन्द्री सिंह,गीता सिंह सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।