शाहबाद। तहसील क्षेत्र में महात्मा गांधी और लाल बहादुर जयंती के एक दिन पूर्व तहसील क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया गया। एसडीएम सुनील कुमार ने तहसील क्षेत्र के ग्राम किरा स्थित गौशाला में सफाई अभियान चलाया। एसड़ीएम ने कहा कि दो अक्टूबर को महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती है, उसके उपलक्ष्य में आज उनको स्वच्छता की श्रद्धांजलि देने के लिए नगर व क्षेत्र के आस-पास के गांव मोहल्लो में स्वच्छता का कार्यक्रम चलाया गया। इसके माध्यम से लोगों को साफ-सफाई के प्रति जागरूक किया गया। एसड़ीएम सुनील कुमार ने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस अभियान के साथ ही प्रतिदिन अपने आस-पास की साफ-सफाई करते रहें, जिससे आपके आस-पास सफाई रहेगी, तो आप भी स्वच्छ रहेंगे।
