स्वच्छता सेवा अभियान के तहत केंद्रीय मंत्री ने मलिन बस्ती में लगाई झाड़ू,राजद नेता के बयान को बताया शर्मनाक
चंदौली(आज़ाद पत्र):- पं दीनदयाल उपाध्याय स्मृति उपवन पड़ाव में केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री व स्थानीय सांसद डॉ0 महेंद्र नाथ पांडेय पार्टी के नेतृत्व में पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने साफ सफाई की।केंद्रीय मंत्री ने खुद अभियान का हिस्सा बनकर श्रमदान किया। स्वच्छाअंजलि में केंद्रीय मंत्री ने नियामताबाद विकास खण्ड के जलीलपुर मलिन बस्ती में झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया। इससे पूर्व उन्होंने दीनदयाल स्मृति उपवन में लोगों को संबोधित करते हुए सरकार की उपलब्धियां को गिनाया और स्वच्छता के महत्व के बारे में बताया।
इसके साथ ही उन्होंने लोगों से इस जन अभियान से जुड़कर अपने जीवन में स्वच्छता अपनाने की अपील की।पं दीन दयाल उपाध्याय स्मृति उपवन में उपस्थित लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। उन्होंने लोगों से सप्ताह में 2 घंटे सार्वजनिक सफाई करने की अपील की और आचरण में सफाई लाकर दूसरों को भी जागरूक करने की भी बात कही। इस दौरान उन्होंने स्वच्छता कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर उनका सम्मान किया। इससे पूर्व उन्होंने वर्चुअल माध्यम से प्रधानमंत्री के सम्बोधन को भी सुना।इस दौरान जनपद में सरकारी कार्यालयों ,ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में हर जगह इस अभियान के तहत लोगों ने साफ सफाई की।
मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बिहार के आरजेडी के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी द्वारा महिला आरक्षण पर की गई अभद्र टिप्पणी करने को शर्मनाक बताया और कहा कि महिलाओं के संबंध में इस तरह की टिप्पणी अशोभनीय है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को सार्वजनिक रूप से महिलाओं से मांफी मांगनी चाहिए। वहीं राहुल गांधी द्वारा सत्यम शिवम सुंदरम का मतलम ट्वीट कर संदेश देने पर चुटकी लेते हुए कहा कि राहुल गांधी को इतने दिनों बाद समझ आई है,इसके लिए उनको धन्यवाद है।
वहीं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय द्वारा श्रद्धांजलि सुना था स्वछांजलि नहीं सुना था के जवाब में उन्होंने बोलते हुए
कहा कि मैं हिंदी का छात्र रहा हूं और डिक्शनरी में क्या है आ जाए उसको दिखाकर समझा दूंगा। वही सांसद मनोज झा द्वारा संसद में ठाकुर के कुएं के मामले में कहा कि बिहार में जातिगत राजनीति होती रही है,इस तरहवाका बयान ठीक नही है।