शाहबाद। रविवार को तहसील क्षेत्र के ग्राम घोसीपुरा में भारतीय किसान यूनियन की एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कहा गया कि वर्षा के कारण फसलों का भारी नुकसान हुआ है जिसमें शासन द्वारा किसी भी अधिकारी के द्वारा फसलों का सर्वे नहीं कराया गया है बारिश के कारण गई गरीब किसानों के घर गिर चुके है बह किसान पन्नी डालकर गुजर बसर कर रहे हैं इनमें से कुछ किसान पंचायत घर में शरण लिए हुए हैं प्रशासन के लोग इन्हें पंचायत घर खाली करने के लिए दबाब बनाते हैं बैठक में भाकियू के युवा जिला अध्यक्ष रंजीत यादव ने कहा कि अगर घोसीपुरा के लोगों की समस्याओं का समाधान नहीं होगा तो घोसीपुरा के लोग ब समस्त भारतीय किसान यूनियन टिकैत तहसील शाहाबाद का घेराव कर अनिश्चित कालीन धरना देगी। बैठक में पश्चिमी उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद यादव,चमरौआ ब्लॉक अध्यक्ष
हरपाल सिंह यादव, जिला सचिव नाजिम सिद्दीकी,युवा ब्लॉक अध्यक्ष राजवीर सिंह यादव,जिला प्रचार मंत्री होम सिंह यादव, क्षेत्रीय अध्यक्ष मेहंदी हसन, युवा जिला महासचिव दिनेश दिवाकर,जबर अली, आजम, अर्जुन सिंह,अजय लोधी, लालू यादव, सचिन पांडे, राजपूत पूरन सिंह,अब्दुल सलाम,महबूब अली, मकसूद अली आदि मौजूद रहे

