18.1 C
New York
Wednesday, October 4, 2023

राष्ट्रवीर महाराजा सुहेलदेव की जयंती धूमधाम से मनाया गया

रतनपुरा, मऊ। राष्ट्रीय धर्म, संस्कृति, अस्मिता एवं समाज के स्वाभिमान के निरंतर संरक्षण का संदेश देती है राष्ट्रवीर महाराजा सुहेलदेव की जयंती। महानायक इतिहास पुरुष सुहेलदेव के बताए हुए रास्ते पर चलकर ही हम मां भारती को परम वैभव के शिखर पर ले जाकर संपूर्ण विश्व में मां भारती की विजय पताका फहरा सकते हैं। यह कहना है राम‌अचल राजभर विधायक के जो शनिवार को को रतनपुरा ब्लाक के बिलौझा ग्राम पंचायत में राष्ट्रवीर महाराजा सुहेलदेव की 1014 वी जयंती के अवसर पर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में संवोधित कर रहे थे। राम‌अचल राजभर ने महाराजा सुहेलदेव की जयंती में समाज के सभी वर्गों की सहभागिता पर जोर देते हुए कहा कि जन जन तक महाराजा सुहेलदेव के विचारों को पहुंचाना हमारा उद्देश्य है। आजादी के 75 सालों तक इतिहासकारों ने महाराजा सुहेलदेव के गौरवशाली कार्यों को समाज के समक्ष नहीं रखा ।इस अवसर पर पूर्व सांसद बबन राजभर ने संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार ने महाराजा सुहेलदेव के नाम पर डाक टिकट जारी कर, ट्रेन चलाकर, विद्यालयों की स्थापना कर तथा भारत के यशश्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम जन्मभूमि मंदिर एवं काशी कारिडोर के शिलान्यास के समारोह में महाराजा सुहेलदेव का वर्णन कर उनको जो सम्मान दिया उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता । उन्होंने समाज के लोगों का आह्वान किया कि वह शिक्षा एवं संस्कृति से जुड़कर अपने भावी पीढ़ी के सुखद भविष्य बनाने का कार्य करें यही महाराजा सुहेलदेव को सबसे बड़ा समर्पण होगा। उन्होंने कहा कि उनके गौरवशाली इतिहास से प्रेरणा लेते हुए हम एक ऐसे समाज का निर्माण करें जो समाज अपनी धर्म संस्कृति एवं अस्मिता से जुड़ा रहे । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व विधायक विजय राजभर ने विशिष्ट अतिथि के रूप में कहा कि महाराजा सुहेलदेव ने तलवार के बल पर आक्रांताओं को खदेड़ा, धर्म संस्कृति की रक्षा की परंतु आज समय तलवार का नहीं है हमें अपने वोट के माध्यम से ऐसी सरकार बनानी है ऐसे लोगों को जनप्रतिनिधित्व देना है जो महाराजा सुहेलदेव के विचारों और आदर्शों को आत्मसात करते हों। उन्होंने समाज को रूढियों से दूर रोजगार परक शिक्षा से जुड़ने का आह्वान किया । इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि कृष्णा राजभर ने सुहेलदेव को इतिहास पुरुष बताते हुए कहा कि हमें महाराजा सुहेलदेव जी से प्रेरणा लेते हुए समाज को प्रगति के पथ पर निरंतर अग्रसर करते रहना है । पूर्व एमएलसी रामजतन राजभर ने संबोधित करते हुए कहा कि समाज की राजनीति में सक्रिय भागीदारी हो इस निमित्त सतत प्रयत्नशील रहना है । इस अवसर पर , पूर्व प्रधान राजाराम राजभर, रामनिवास राजभर , गहना ग्राम प्रधान जितेंद्र राजभर, विश्राम राजभर, प्रधान सुभाष राजभर, संजय राजभर, एसएसपी के राष्ट्रीय महासचिव मनोज राजभर, रामजीत राजभर समेत बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता राम प्रवेश राजभर एवं संचालन रमेश ने किया कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं की भी सहभागिता रही।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,878FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles