पुलिस ने पाॅच दिन पहले हुई हत्या का किया खुलासा
एटा(आज़ाद पत्र):- थाना निधौली कलां पुलिस ने करीब पाॅच दिन पूर्व थाना निधौली कलां क्षेत्र में हुई युवक की हत्या की घटना का सफल अनावरण करते हुए दो हत्यारों को गिरफ्तार किया। बीमे की 30 लाख रुपये की रकम हड़पने के उद्देश्य से हत्यारों ने हत्या कर घटना को अंजाम दिया। आप को बता दे बीते 25 सितंबर 2023 को थाना अवागढ़ क्षेत्र के गांव नगला सीर के निवासी सोवरन सिंह ने निधौलीकलाॅ थाने पर तहरीर दी है की उसके 35 बर्षीय बड़े बेटे चरनसिंह की शादी कुशमा देवी से हुई थी।
उसके बेटे व उसकी पत्नी में आपस में विवाद था जिससे नाराज होकर बहु करीब 15 दिन पूर्व अपने मायके चली गयी थी उससे परेशान होकर चरनसिंह 24 सितंबर 2023 की सांय से घर से बिना बताये कहीं चला गया था। जिसका शव 25 सितंबर 2023 को निधौलीकलाॅ क्षेत्र में गहराना के पास मिला है। उसके शरीर में काफी चोटें हैं। पुलिस ने घटना को गंभीरता से जांच करते हुए 29 सितंबर 2023 को अभियुक्त वीरेन्द्र को अवागढ़ किला तिराहे के पास से तथा 30.09.2023 को अभियुक्त रघुराज को उस के घर से गिरफ्तार कर लिया।अभियुक्तों की निशादेही पर मृतक चरनसिंह का मोबाइल फोन, आधार कार्ड, पैन कार्ड, चप्पलें तथा टूटा हुआ सिम कार्ड घटनास्थल के पास धान के खेत से बरामद किया गया।
वहीं एसएसपी एटा राजेश कुमार सिंह ने बताया कि हत्यारों ने फेसबुक पर एक पोस्ट देखी जिसे देखकर पहले आरोपियों ने मृतक के भाई से दोस्ती की जिस का दिमाग कम है फिर उस पोस्ट के हिसाब से उसका आधार कार्ड लेकर मृतक के छोटे भाई का बैंक में खाता खुलाबाया उसके बाद मृतक का 30 लाख का बीमा कराया जिसमे नामनी छोटे भाई को बनाया जिससे प्लान के अनुसार मारने के बाद बीमा का पैसा सीधे छोटे भाई के खाते में आजाएगा जिसे निकालकर आपस मे बांट लिया जायेगा। फिर इन दोनों आरोपियों ने प्लान बनाकर हत्या कर दी । जिसका आज पुलिस ने सफल अनावरण करते हुए आरोपियों को जेल भेज दिया है।