Sunday, December 3, 2023
Google search engine
Homeउत्तर प्रदेशसांसद रवि किशन की मेहनत लाई रंग, सहजनवां, पिपराइच, कैंपियरगंज ,पीपीगंज स्टेशन...

सांसद रवि किशन की मेहनत लाई रंग, सहजनवां, पिपराइच, कैंपियरगंज ,पीपीगंज स्टेशन पर रुकेगी यह ट्रेन

सांसद रवि किशन की मेहनत लाई रंग, सहजनवां, पिपराइच, कैंपियरगंज ,पीपीगंज स्टेशन पर रुकेगी यह ट्रेन
By:- Amitabh Chaubey
गोरखपुर(आज़ाद पत्र):- रेलवे ने गोरखपुर के भाजपा सांसद रवि किशन की मांग पर विचार करते हुए गोरखपुर की कैम्पियरगंज, पिपराइच व सहजनवां विधानसभा में स्थित कई स्टेशनों पर एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव कराया है। आप को बता दे सांसद रवि किशन ने संसद में बहुत बार कई ट्रेनों के ठहराव का मुद्दा उठाया था। वही इसके लिए रवि किशन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति आभार व्यक्त किया है।
इन ट्रेनों का होगा ठहराव
सांसद रवि किशन ने अपने संबोधन में कहा कि अब गोरखपुर की तीन विधानसभाओं कैम्पियरगंज,पिपराइच व सहजनवां के रेल यात्रियों को राहत मिलेगी। क्योंकि गोरखपुर ऐशबाग एक्सप्रेस 15069-70 का कैम्पियरगंज व पीपीगंज स्टेशन पर, ग्वालियर बरौनी एक्सप्रेस 11123 का सहजनवां स्टेशन पर व पिपराइच स्टेशन पर गोमतीनगर छपरा कचहरी एक्सप्रेस 15113-14 का ठहरावा होगा।

आगे उन्होंने कहा कि भारतीय रेलवे देश की जीवन रेखा है, जिससे रोजाना करोड़ों यात्री यात्रा करते हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय रेल का चैमुखी विकास हो रहा है, जिससे यात्रीयों को काफी सुविधा मिली है। आज यात्रियों को वर्ल्ड क्लास रेल यात्रा की अनुभूति हो रही है, जिसके लिए मैं प्रधानमंत्री, रेल मंत्री व सीएम योगी के प्रति आभार प्रकट करता हूँ।
इन ट्रेनों के ठहराव की मांग की थी सांसद रवि किशन ने
जिन स्टेशनों पर ट्रेनों का ठहराव निरस्त किया गया था उनमें सहजनवां रेलवे स्टेशन पर गाड़ी संख्या 15007/15008 गोरखनाथ एक्सप्रेस, 19038/19037 अवध एक्सप्रेस, 22537/22538 कुशीनगर एक्सप्रेस, 11124/11123 बरौनी ग्वालियर एक्सप्रेस, 15273/15274 सत्याग्रह एक्सप्रेस शामिल है । इसके अतिरिक्त पीपीगंज और कैम्पियरगंज में गाड़ी संख्या 18201/18202, 18205/18206, 15065/15067 एवं 15066/15068 का ठहराव जनहित में अतिआवश्यक है ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments