दोहरीघाट। एसीसी महाकुंभ क्रिकेट टूर्नामेंट का गोफा में पहला उद्घाटन मैच गौरीडीह बनाम मोहम्मदपुर के बीच खेला गया। मैच का उद्घाटन जिला पंचायत सदस्य विनय कुमार ने फीता काटकर व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। अंपायर ने मैच का सिक्का उछाला जिसमें गौरीडीह की टीम ने टांस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया। वहीं पहले बैटिंग करने उतरी गौरीडीह की टीम ने निर्धारित 8 ओवर में 114 रन बनाए। वहीं दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी मोहम्मदपुर की टीम ने 8 ओवर में 5विकेट के नुकसान पर महज 93 रन ही बना सकी। जिससे गौरीडीह की टीम ने 22 रनों से मुकाबला जीत लिया। वही कमेंट्री अनिल चौहान ने किया। इस दौरान कमेटी के सदस्य मन्नी, चंदन, छोटू, पंकज, विशाल, वाहिद, बच्चू, रवि, बंटी, गोविंद, महेंद्र, संदीप, इरफान, संतोष यादव, सुशील पांडे, अशरफ, भुवर सहित अन्य दर्शक उपस्थित रहे।