Tuesday, December 5, 2023
Google search engine
Homeहोमआजमगढ़: लड़कों को साड़ी पहनाकर उगाही...हाईवे पर किन्नरों का उत्पात, थाने में...

आजमगढ़: लड़कों को साड़ी पहनाकर उगाही…हाईवे पर किन्नरों का उत्पात, थाने में भी चला हाईवोल्टेज ड्रामा

आजमगढ़। फर्जी किन्नर और क्षेत्र में वर्चस्व लेकर किन्नरों के बीच विवाद अक्सर ही सामने आता रहता है। यूपी के आजमगढ़ में ऐसे ही मामलों को लेकर किन्नरों के दो गुट आमने-सामने है। शुक्रवार को बरदह थाना के सामने हाईवे पर किन्नरों ने उत्पात मचाया। थाने में भी हाईवोल्टेज ड्रामा चला। पुलिस ने किसी तरह समझा-बुझा कर दोनों गुटों को शांत कराया। प्रार्थना पत्र लेकर कार्रवाई का आश्वासन दिया। बरदह थाना के ज्यूली क्षेत्र में किन्नर रानी उर्फ पल्लवी अपने चार अन्य साथी किन्नरों के साथ मांग कर जीवन यापन करते हैं। आरोप है कि किन्नरों का दूसरा गुट कुछ दिनों से उनके क्षेत्र में घुसपैठ कर रहा है। दोनों पक्ष आमने-सामने भी आ चुके हैं और मारपीट तक हो चुकी है। रानी किन्नर का आरोप है कि बीते 15 दिनों से रेखा उर्फ इजहार, राधेश्याम उर्फ राधा, रूबी किन्नर उसे मांगने नहीं दे रही हैं।मारपीट कर घायल भी कर दिया है। मारपीट करने वालों में कमलेश उर्फ निशा, सुनील उर्फ बबलू व धीरज किन्नर शामिल हैं। उसने यह भी आरोप लगाया कि इलाका देने के लालच में युवकों का लिंग परिवर्तन भी करा दिया जा रहा है। इतना ही नहीं लड़कों को साड़ी पहनाकर उनसे क्षेत्र में उगाही कराई जा रही है।शुक्रवार दोपहर 12 बजे रानी किन्नर बरदह थाने पर पहुंची और गेट के सामने हाईवे पर हंगामा करना शुरू कर दिया। इस दौरान किन्नरों ने बीच सड़क पर ही कपड़े तक खोलना शुरू कर दिया तो पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया। इसी दौरान दूसरा पक्ष भी थाने पर पहुंच गया।दोनों पक्षों को शांत कराने में पुलिस को घंटो मशक्कत झेलनी पड़ी। तीन बजे के आसपास पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर ले लिया और जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद दोनों पक्ष शांत हुए और हाईवे से हटे।

जियाउल हक की रिपोर्ट

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments