शाहबाद। शुक्रवार को सुबह कच्चा मकान गिरने से मलबे में दबे दो बच्चे। चीखपुकार सुनकर ग्रामीणों ने बच्चों को निकालकर सीएचसी पहुंचाया जहां से डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
तहसील क्षेत्र के ग्राम पीपला मंसूरपुर निवासी बदलू का पुत्र इमरान और नासिर अहमद का पुत्र फराद घर में सो रहे थे। शुक्रवार की सुबह सोते समय कच्चा मकान भरभरा कर गिर गया। कच्चा मकान गिरने से मलबे में दोनो दब गए। चीखपुकार सुनकर ग्रामीणों ने दोनों को मलबे से बाहर निकालकर सीएचसी शाहबाद पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। उधर जब इसकी सूचना एसडीएम सुनील कुमार को हुई तो मौके पर पहुंचे एसडीएम सुनील कुमार ने परिवार को पड़ोस के एक व्यक्ति के घर में शिफ्ट कराया
