पूर्वोत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठ की अध्यक्षा श्रीमती रूबी राय ने सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन का किया उद्घाटन
By:- Amitabh Chaubey
लखनऊ(आज़ाद पत्र):- पूर्वोत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन, लखनऊ की अध्यक्षा श्रीमती रूबी राय ने लखनऊ जंक्शन स्थित लिनेन केयर सेंटर पर कार्यरत महिलाओं के उपयोग हेतु सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन का उद्घाटन किया। इसी क्रम में अध्यक्षा द्वारा वहां कार्यरत महिला संविदा कर्मियों के मध्य उपयोगी वस्त्रों का वितरण भी किया गया।

इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक आदित्य कुमार, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (समाडि) सत्य प्रकाश श्रीवास्तव, कोचिंग डिपो अधिकारी , ऐशबाग हिमांशु रंजन वर्मा तथा पूर्वोत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन, लखनऊ की अन्य पदाधिकारी गण भी उपस्थित रहे।