Tuesday, December 5, 2023
Google search engine
HomeUncategorizedफाइलेरिया के प्रसार का स्तर जानने के लिए हुआ “नाइट ब्लड सर्वे”

फाइलेरिया के प्रसार का स्तर जानने के लिए हुआ “नाइट ब्लड सर्वे”


●नगवा गांव में 104 लोगों के लिये गए सैंपल
●सहयोगी संस्थाओं ने निभाई महत्वपूर्ण भूमिका
बलिया, 27 सितंबर 2023
फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मंगलवार को दुबहड़ ब्लॉक के नगवा ग्राम में एक दिवसीय नाइट ब्लड सर्वे में 104 लोगों के ब्लड सैंपल लिये। नाइट ब्लड सर्वे में सहयोगी संस्थाओं ने सैंपल देने के लिए लोगों को एकत्रित कराने में विशेष योगदान दिया। यह जानकारी जिला मलेरिया अधिकारी सुनील कुमार यादव ने दी।
उन्होंने बताया कि फाइलेरिया के परजीवी यानि माइक्रोफाइलेरिया रात में ही सक्रिय होते हैं। इसलिए नाइट ब्लड सर्वे के लिए बनी टीम लोगों के ब्लड का सैंपल रात में लेती है। उन्होंने बताया कि सर्वे में आए पांच साल से अधिक आयु के सभी लोगों का सैंपल लिया गया । सैंपल लेकर रक्त पट्टिका बनाई गईं हैं। इससे परजीवी होने या न होने की पुष्टि की जाएगी। इस सर्वे का उद्देश्य फाइलेरिया रोगी मिलने पर उसका तत्काल उपचार शुरू कर जिले में फाइलेरिया के प्रसार को रोकना है। उन्होंने बताया कि इसके लिए आशा कार्यकर्ताओं के जरिये नाइट ब्लड सर्वे कराने के लिए जांच स्थान पर आने के लिए प्रचार-प्रसार किया गया था। इसी क्रम में 104 लोगों ने अपनी जांच कराई। आशा कार्यकर्ताओ ने लोगों के पंजीकरण में सहयोग किया।
फाइलेरिया को जानें –
जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया कि फाइलेरिया मच्छर के काटने से होने वाला एक संक्रामक रोग है। इसे सामान्यतः हाथीपांव के नाम से भी जाना जाता है। इसके प्रभाव से पैरों व हाथों में सूजन, पुरुषों में हाइड्रोसील (अंडकोष में सूजन) और महिलाओं में स्तन में सूजन की समस्या आती है।
जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में जनपद में फाइलेरिया के 4893 मरीज हैं। इसमें हाइड्रोसील के 647और लिम्फोडिमा के 4246 मरीज हैं। हाइड्रोसील के 647 मरीजों में से 170 मरीजों का सफल ऑपरेशन हो चुका है। 4246 लिम्फोडिमा के मरीजों में से 3149 मरीजों को एमएमडीपी किट वितरित की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि एक जनवरी 2023 से अब तक नाइट ब्लड सर्वे के दौरान 3865 व्यक्तियों की जांच की गई, जिसमें अब तक 44 माइक्रोफाइलेरिया धनात्मक पाए गए, जिनको उपचारित कर दिया गया।
जिला मलेरिया अधिकारी ने जनपद वासियों से अपील की है कि फाइलेरिया के कोई भी लक्षण दिखें तो जांच अवश्य कराएं, ताकि समय रहते उपचार किया जा सके। प्रत्येक बुधवार को रात आठ बजे के बाद सीएमओ ऑफिस स्थित फाइलेरिया कंट्रोल यूनिट में फाइलेरिया जांच की सुविधा उपलब्ध है।
लक्षण : –
. कई दिन तक रुक-रुक कर बुखार आना।
. शरीर में दर्द एवं लिम्फ नोड (लसिका ग्रंथियों) में सूजन।
. हाथ, पैरों में सूजन (हाथी पांव) एवं पुरुषों के अंडकोष में सूजन (हाइड्रोसील)।
. महिलाओं के स्तन में सूजन, पहले दिन में पैरों में सूजन रहती है और रात में आराम करने पर कम हो जाती है।
. संक्रमित व्यक्ति में बीमारी के लक्षण पांच से 15 साल में दिख सकते हैं।
बचाव: –
. फाइलेरिया से बचाव की दवा की एक खुराक पांच वर्ष लगातार, साल में एक बार सेवन करके बचा जा सकता है।
. लक्षण दिखने पर समय से जांच कराकर इलाज शुरू कर दें।
. फाइलेरिया के मच्छर गंदगी में पनपते हैं। इसलिए साफ-सफाई रखें, मच्छरों से बचाव करें।
. मच्छरों से बचने के लिए पूरे शरीर को ढकने वाले कपड़े पहनें।
. रात में सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करें।
नाइट ब्लड सर्वे में फाइलेरिया इंस्पेक्टर ओम प्रकाश पाण्डेय, वरिष्ठ लैब टेक्नीशियन शिव शंकर सिंह क्षेत्र सेवक मनु कुमार, पाथ संस्था के आरएनटीडीओ डॉ अबू कलीम, जिला समन्वयक वेद प्रकाश आदि ने सहयोग किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments