Report -Madan Sarswat Mathura
मथुरा। यहां के हम सिकंदर की तर्ज पर पैसे लेकर ही मिट्टी उठाने देने की जिद पर अड़े सिपाही को किसान की शिकायत के बाद एंटी करप्शन की टीम ने रंगे हाथों पकड लिया। मामला मथुरा के बलदेव थाना क्षेत्र का है। आरोपित सिपाही के विरूद्ध थाना महावन में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। बलदेव क्षेत्र में मिट्टी के अवैध खनन का काम होता रहा है। इसके लिए पुलिस पर मिलीभगत के आरोप लगते रहे हैं। इस घटनाक्रम में भरतिया गांव के किसान विशंभर दयाल ने अपने खेत से मिट्टी खनन के लिए एसडीएम महावन से अनुमति ली थी। विशंभर दयाल का आरोप है कि बलदेव थाने पर तैनात सिपाही संतोष कुमार उन्हें मिट्टी का खनन नहीं करने दे रहा था, संतोष इसके लिए दस हजार रुपये मांगे। पैसे न देने पर सिपाही ने कार्रवाई की धमकी दी। 22 सितंबर को किसान ने एंटी करप्शन टीम ने षिकायत की। एंटी करप्शन टीम ने इंस्पेक्टर संजय यादव की अगुवाई में संतोष को पकड़ने के लिए रणनीति बनाई गई। बलदेव थाने की अरतौनी पुलिस चौकी पर तैनात संतोष कुमार 2018 बैच का सिपाही है। मंगलवार को टीम बलदेव पहुंची। शिकायतकर्ता विशंभर को बुलाया और उससे सिपाही को फोन कराया गया। सिपाही संतोष रिश्वत के दस हजार रुपये लेने पीडब्ल्यूडी के गेस्ट हाउस पहुंचा तो विशंभर ने उसे रसायन लगे नोट पकड़ा दिए। इसके बाद टीम ने सिपाही को रंगेहाथ पकड लिया। एसपी देहात त्रिगुण बिसेन ने कहा कि सिपाही को मुकदमे के आधार पर निलंबित कर दिया गया है। आरोपी सिपाही को जेल भेजा जाएगा।