पुलिस अभिरक्षा से सिपाही की पिस्टल छीनकर भाग रहा अफजल,पुलिस मुठभेड़ में घायल
हरदोई(आज़ाद पत्र):- पिहानी कस्बे में आयोजित गणेश विसर्जन यात्रा में किशोरी से छेड़छाड़ करने वाला अफजल पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया।वह पुलिस अभिरक्षा से सिपाही की पिस्टल छीनकर भागने का प्रयास कर रहा था।छेड़छाड़ से आहत किशोरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया है जिस को इलाज के लिए लखनऊ में भर्ती कराया गया है।मुठभेड़ में घायल आरोपी को इलाज के लिए सीएचसी शाहाबाद ले जाया गया है जहां उसका इलाज किया जा रहा है।
आप को बता दे पिहानी कोतवाली क्षेत्र के रहने वाली एक किशोरी ने अपने घर के अंदर कमरे में पंखे के कुंडे से दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया। घटना के समय उसकी मां घर में मौजूद थी। मां ने जब बेटी को फांसी के फंदे पर लटकता देखा तो कमरे में पहुंची और शोर मचाया। शोर शराबा सुनकर परिजन व अन्य लोग मौके पर आ गए। सभी ने किशोरी को फांसी के फंदे से नीचे उतारा और उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिहानी लेकर गए।
जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद किशोरी को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया जिला अस्पताल में किशोरी का उपचार किया गया।मामले की सूचना पाकर सी0ओ हरियाँवा शिल्पा कुमारी भी जिला अस्पताल पहुंची उन्होंने किशोरी का हाल-चाल लिया और परिजनों से घटना की जानकारी ली।किशोरी की हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने लखनऊ के लिए रेफर कर दिया है। कल गणेश विसर्जन यात्रा के दौरान मुस्लिम समुदाय के युवक अफजल के द्वारा किशोरी के साथ छेड़खानी की गई थी।युवक को पड़कर लोगों ने पुलिस के सुपुर्द कर दिया था।इससे आहत होकर किशोरी ने आत्महत्या का प्रयास किया था।
पुलिस जब अफजल को लेकर जा रही थीं तभी अचानक सड़क पर आवारा जानवरों का झुंड आ गया मौका पाकर अफजल मुख्य आरक्षी की पिस्टल लेकर भागने का प्रयास करते हुए फायरिंग करने लगा।मंझिला थाना क्षेत्र के अहेमी के पास हुई इस मुठभेड़ में अफजल गोली लगने से घायल हो गया।घायल को इलाज के लिए सीएचसी शाहाबाद ले जाया गया।मामले की जानकारी पाकर एएसपी दुर्गेश सिंह सी0ओ हरियाँवा शिल्पा कुमारी भी मौके पर पहुंचे।एसपी केशव चन्द्र गोस्वामी ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक अन्य विधिक कार्यवाई की जा रही है।