शारदानगर में तीन मार्च तक स्वयं हटाए अतिक्रमण, अन्यथा जेसीबी से हटेगा अतिक्रमण

एसडीएम श्रद्धा सिंह ने अफसरों के साथ बनाई रणनीति, आमजन से किया संवाद

विशाल भारद्वाज

लखीमपुर खीरी । डीएम महेंद्र बहादुर सिंह के निर्देश पर जनपद खीरी के सभी तहसीलों में व्यापक जनहित में अतिक्रमण हटाओ अभियान बदस्तूर जारी है जिसकी तहसीलवार प्रतिदिन समीक्षा एवं अनुश्रवण डीएम स्वयं कर रहे हैं डीएम महेंद्र बहादुर सिंह के निर्देश पर एसडीएम सदर श्रद्धा सिंह ने शारदा नगर पहुंचकर वहां अतिक्रमण कारियों द्वारा किए गए अतिक्रमण की पड़ताल की इसके बाद उन्होंने राजस्व पुलिस पीडब्ल्यूडी सिंचाई विभाग के आला अफसरों के साथ बैठक कर अतिक्रमण कारियों पर शिकंजा कसने की रणनीति पर मंथन किया बैठक में एसडीएम ने अतिक्रमण कारियों को तीन मार्च तक शारदा नगर क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने का वक्त दिया इसके बाद प्रशासन स्वयं जेसीबी के जरिए बिना किसी भेदभाव के अतिक्रमण हटवाएगा जिसके वह स्वयं जिम्मेदार होंगे बैठक के उपरांत एसडीएम श्रद्धा सिंह ने वहां के नागरिकों एवं संभ्रांत व्यक्तियों से संवाद किया उन्हें अतिक्रमण से होने वाले दुर्घटनाओं सुगम यातायात में अतिक्रमण के कारण आने वाली कठिनाइयों के विषय में विस्तार से बताया लोगों को भरोसा दिलाया कि प्रशासन बिना किसी भेदभाव के अतिक्रमण कारियो पर शिकंजा कसेगा 3 मार्च के बाद प्रशासन अतिक्रमण कारियों से सख्ती से पेश आएगा।

Latest Articles