Report -Madan Sarswat Mathura
मथुरा। विकास प्राधिकरण मथुरा वृन्दावन की टीम ने सोमवार को गोवर्धन के ग्राम अड़ींग में बिना मानचित्र स्वीकृत कराये अलग अलग स्थानों पर बन रही चार दुकानों को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया। इन दुकानों का निर्माण अड़ींग बाईपास पर किया गया था। कार्रवाई के संबंध में 17 जनवरी को ध्वस्तीकरण आदेश जारी किया गया था। सोमवार को तहसीलदार मीनू सिंह, प्राधिकरण के अवर अभियंता अनिल कुमार, अनिरुद्ध यादव, सर्वेश गुप्ता एवं दिनेश कुमार की उपस्थिति में ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई है। वहीं दुकान स्वामी मनीष पंडित एवं भोला पंडित का कहना है कि विकास प्राधिकरण से नक्शा पास करने को लेकर वो एक साल से लगातार चक्कर काट रहे हैं। उसके बावजूद भी अभी तक नक्शा पास नहीं किया गया है। उसमें सामान हटाने का भी समय नहीं दिया गया। जिससे दुकान स्वामी का लाखों से अधिक नुकसान हुआ है। एमवीडीए के सचिव राजेश कुमार व ओएसडी प्रसून द्विवेदी का कहना है कि अवैध निर्माण के विरूद्व ध्वस्तीकरण निरंतर जारी रहेगा। इस लिए बिना नक्शा पास कराये निर्माण न करें। ऐसा होते हुए पाया जाता है तो कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।