

रसड़ा बलिया । 25 सितम्बर 2023 दिन सोमवार को वर्ल्ड फार्मासिस्ट डे के मौके पर बाबा रामदल सुरजदेव फार्मेसी कॉलेज, पकवाईनार, रसड़ा में क्विज प्रतियोगिता, पोस्टर प्रेजेंटेशन, और साइंस वर्किंग मॉडल का आयोजन करके World Pharmacist Day celebration किया !! जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में माननीय श्री शिवेंद्र बहादुर सिंह जी मौजूद रहे और उन्होंने फार्मासिस्ट की भूमिका पर रौशनी डालते हुए कहा कि कोरोना कॉल में जिस तरह से फार्मासिस्ट ने अपनी मेहनत और लगन से देश सेवा में जी जान से कोशिश किया वो काबिले तारीफ है और इसी तरह से हर फार्मासिस्ट को अपने कर्तव्य को पूरा करना चाहिए ताकि हमारे देश की हेल्थ सिस्टम अच्छा रहे और हमारा देश खूब तरक्की करे !! इस मौके पर विकास सिंह, वारिश अली, विवेक कुमार, मुरारी गुप्ता,ने भी अपनी शानदार प्रस्तुति पेश किया और फार्मासिस्ट के अहम रोल पर रौशनी डाला !! प्रोग्राम के दौरान प्रोफेसर शुभम शुक्ला जी द्वारा सभी फार्मेसी के स्टूडेंट्स को फार्मासिस्ट के शपथ दिलाने का भी काम किया गया !!
और प्रोग्राम के दौरान वहा मौजूद रहे कॉलेज के प्रिंसिपल श्री निवास पांडेय जी, प्रोफ़ेसर प्रियंका जी, प्रोफेसर अनूप गुप्ता जी, प्रोफेसर अमरजीत जी, प्रोफेसर बलवंत सिंह जी मौजूद रहे !!