

रसडा (बलिया)आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सभी पार्टियां अपनी-अपनी तैयारियों में लगी हुई है । इसी बीच विपक्षी गठबंधन INDIAइंडिया के सभी घटक दल अपने-अपने क्षेत्र में 2024 की जंग की तैयारी कर रहे हैं । ऐसे में सबकी निगाहें उत्तर प्रदेश पर टिकी हुई है और उत्तर प्रदेश को दिल्ली तक पहुंचाने की पहली सीढ़ी माना जा रहा है । जिसको लेकर समाजवादी पार्टी ने अपने संगठन में कार्यकर्ताओं को नई जिम्मेदारी देना शुरू कर दिया है । इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी ने राणा सिंह को उत्तर प्रदेश का सचिव नियुक्त किया गया है जिसको लेकर स्थानीय स्तर पर कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है । प्रदेश सचिव नियुक्त होने के बाद समाजवादी पार्टी के प्रांतीय सचिव चंद्रशेखर ने बलिया जनपद के रसड़ा स्थित अपने कैंप कार्यालय पर नवनिर्वाचित प्रदेश सचिव राणा सिंह का स्वागत किया । वही कार्यकर्ताओं ने राणा सिंह को बधाई दी है ।
वहीं नवनिर्वाचित प्रदेश सचिव राणा सिंह ने दावा किया कि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में विपक्षी गठबंधन इंडिया समाजवादी पार्टी के नेतृत्व उत्तर प्रदेश में बड़ी जीत हासिल करेगा गठबंधन के संयोजक और प्रधानमंत्री उम्मीदवार के चेहरे के सवाल पर राणा सिंह नें कहा कि इसका फैसला गठबंधन का शीर्ष नेतृत्व करेगा और वह सभी घटक दलों को मान्य होगा ।