Sunday, December 3, 2023
Google search engine
Homeक्राइमसाइबर क्राइम के लिए ’मैटेरियल तैयार’ करने वाले गिरोह का भंडाफोड़

साइबर क्राइम के लिए ’मैटेरियल तैयार’ करने वाले गिरोह का भंडाफोड़

Report -Madan Sarswat Mathura


मथुरा पुलिस ने किया ’फिंगर प्रिंट का क्लोन’ तैयार करने वाले तीन पकड़े
-मुन्ना मलिक सहित तीन लोगों को किया गिरफ्तार, भारी मात्रा में सामान बरामद

मथुरा। साइबर क्राइम के लिए मैटेरियल तैयार करने वाले गिरोह का मथुरा पुलिस ने खुलासा किया है। फिंगर प्रिंट का क्लोन तैयार कर अंतरराज्यीय साइबर अपराधियों को, कोटेदारों को, फर्जी सिम खरीदने और बेचने वालों, फर्जी पासपोर्ट आदि तैयार करने वाले गिरोहों और दूसरे जालसाजों को बेचने वाले गिरोह का मथुरा पुलिस ने खुलासा करते हुए तीन लोगों को दबोचा है। इनके कब्जे से भारी मात्रा में सामान और दस्तावेज बरामद किये गये हैं। पुलिस अब उन लोगों को भी तलाश रही है जिन्हें यह गिरोह जालसाजी के लिए इस तरह के उपकरण और सामान मुहैया कराते थे। थाना कोतवाली व स्वाट टीम की संयुक्त टीम द्वारा साइबर कैफे, जनसेवा केन्द्र में फर्जी अंगूठे के क्लोन से फर्जी आधार कार्ड तैयार कर साइबर अपराधियों को, कोटेदारों को बेचने, तैयार करने वाले एवं फर्जीवाड़ा करने वाले रवि पुत्र मुन्ना लाल निवासी सुखदेव नगर थाना कोतवाली, मुन्ना मलिक पुत्र हुसैनी निवासी सुखदेवनगर थाना कोतवाली, कमरूद्दीन पुत्र बिल्लू उस्मानी निवासी सुखदेव नगर थाना कोतवाली को गिरफ्तार किया है। कार्यवाही करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली संजय कुमार पाण्डेय, प्रभारी स्वाट टीम अभय कुमार शर्मा, चौकी प्रभारी कृष्णा नगर अजय अवाना आदि शामिल थे।

गिरोह के लोगों से ये हुआ बरामद
मेडिकल ऑफिसर डिस्ट्रिक्ट हॉस्पीटल मथुरा, डॉ. कमल कौशिक प्रधानाचार्य श्री कृष्णा इंटर कॉलेज गोकुल मथुरा तथा अनीता गुर्जर पार्षद वार्ड नम्बर 22 बाकलपुर नगर निगम मथुरा वृन्दावन की फर्जी मोहर, दो प्रिंटर, एक लैपटॉप, एक मॉनिटर, एक सीपीयू, एक माउस,एक कीबोर्ड, 40 आधार कार्डों की छायाप्रति, 40 पारदर्शी पन्नी के अन्दर पॉलीमर से बने अंगूठा निशानी, 70 पॉलीमर के अंगूठे निशानी, दो अंगूठा रीडर, एक एटीएम, चार मुहरें मय मोहर पैड के, एक स्वैप मशीन आदि सामान बरामद हुआ है।

वर्जन
स्वाट और कोतवाली मथुरा की टीम ने तीन सदस्यीय गिरोह पकडा है। ये फर्जी आधार कार्ड बनाने, आधार कार्ड का डेटा फर्जी तरीके से चेंज करने, फर्जी डॉक्यूमेंट के आधार पर सिम कार्ड लेकर साइबर अपराधियों को बेचना, लोगों के अंगूठे के निशान की क्लोनिंग करते थे, क्लोन अंगूठे के निशान मिले हैं। यहां तक भी बात आई है कि कोटे अनाज निकालने में फर्जी अंगूठे के निशान का इस्तेमाल भी होता था। ये इस तरह का कृत्य कर के फर्जी डाक्यूमेंट अपराधियों को भेजते थे, इस पर भी हमारी टीम काम कर रही है। लगभग 110 अंगूठे के निषान, फर्जी आधार कार्ड के प्रिंट इनके पास से बरामद किये गये हैं। इनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही भी सुनिष्चित की गई है।

  • शैलेश कुमार पांडेय, एसएसपी मथुरा

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments