
बलिया:
खरीफ वर्ष 2023 मे अधिक उत्पादन प्राप्त करने एवं जनपद के किसानो के उत्पादकता को बढ़ाने के लिए आवश्यक है की फसलों को रोग मुक्त रखा जाये। प्रदेश मे गुणवक्ता युक्त व निर्धारित दर पर किटनशी मिले इसके लिए शासन के तरफ से शुक्रवार देर रात को छापेमारी का निर्देश प्राप्त हुआ।
निर्देशानुसार जिला कृषि रक्षा अधिकारी बलिया के आदेश पर अपर जिला कृषि अधिकारी डॉ तारकेश्वर, अपर पौध संरक्षण अधिकारी श्री रणवीर कुमार, बरिष्ठ प्रावधिक सहायक श्री रंजन कुमार चौबे द्वारा शनिवार को जनपद के विभिन्न थोक-फुटकर बिक्रेताओं के प्रतिष्ठान पर मारे गये छापे। किटनाशी की गुणवक्ता को सुनिश्चित करने के लिए संदिग्ध लगने पर विभिन्न कंपनियों के नमूने ग्रहित किये गये।