
बलिया: किसानों की आय बढ़ने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. ऐसे में शुरू हो रहे रबी के मौसम के मद्देनजर शाशन के तरफ से प्रदेश के सभी जनपदों में तोरिया के मिनिकिट का निशुल्क वितरण किसानों को किया जाना है. जिसके क्रम में जिला कृषि अधिकारी बलिया के निर्देश पर कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा दूबहड़ स्थित ब्लाक पर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि श्री देवनारायण सिंह की उपस्थिति में कृषकों को तोरिया के निःशुल्क मिनिकिट के 18 पैकेट्स का वितरण किया गया. वितरण के दौरान सहायक विकास अधिकारी (कृषि) श्री अशोक कुमार, बफर गोदाम प्रभारी श्री जयसिंह, सहायक विकास अधिकारी (कृषि रक्षा) श्री संतोष और कृषकगण रीता सिंह, मदन सिंह, राजनाथ पांडे, सुखारी यादव आदि मौजूद थे।