Sunday, December 3, 2023
Google search engine
HomeUncategorizedजिलाधिकारी ने तीन प्राथमिक विद्यालयों का किया औचक निरीक्षण।

जिलाधिकारी ने तीन प्राथमिक विद्यालयों का किया औचक निरीक्षण।

बलिया। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार शुक्रवार को जनपद के हनुमानगंज ब्लाक के तीन प्राथमिक विद्यालयों धरहरा, करन‌ई और सोब‌ई बांध का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने प्रत्येक विद्यालयों के बच्चों और अध्यापकों के उपस्थिति रजिस्टर, वहां के शौचायलयों की स्थिति, बच्चों को मिलने वाले भोजन और पीने के पानी की व्यवस्था जैसी मूलभूत व्यवस्था का जायजा लिया।

जिलाधिकारी सबसे पहले प्राथमिक विद्यालय धरहरा पहुंचे। उन्होंने बच्चों की उपस्थिति रजिस्टर देखा। कुल टोटल 148 बच्चों के सापेक्ष 76 बच्चे उपस्थित मिले। अध्यापिका पुष्पा सिंह अनुपस्थित पाई गई, जिनके संबंध में स्पष्टीकरण तलब किया। उन्होंने स्कूल के बच्चों से बातचीत की और उन्होंने आज खाने में क्या खाया, यह पूछा । बच्चों ने बताया कि उनको आज लंच में खिचड़ी दी गई थी। प्रधानाध्यापिका पुष्पा कुमारी से पूछा कि मैन्यू अनुसार खाना मिलता है कि नहीं। सकरात्मक जवाब न मिलने पर जिलाधिकारी ने प्रधानाध्यापिका को कड़ी चेतावनी जारी करते हुए खाने की व्यवस्था मेनू के अनुसार करने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने स्कूल में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र का भी निरीक्षण किया, तो पाया कि इसमें दो आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं शारदा देवी और सीता यादव हैं, लेकिन स्कूल में कोई बच्चे नहीं मिले, जबकि रजिस्टर में कुल बच्चों की संख्या 50 दर्शाई गई थी, इस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की।

इसी प्रकार जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय करन‌ई का भी निरीक्षण किया। इस विद्यालय में अभी एक प्रधानाचार्य दो सहायक अध्यापक और तीन शिक्षामित्र सहित कुल छः अध्यापक थे।बच्चों से बातचीत के दौरान तहड़ी और खिचड़ी में अंतर के बारे में पूछा तो बच्चों ने तहड़ी और खिचड़ी को एक ही भोजन बताया, इस पर जिलाधिकारी ने प्रधानाचार्य अनिल कुमार सिंह को चेतावनी देते हुए बच्चों को भोजन आदि के बारे में भी बताने को कहा।

प्राथमिक विद्यालय सोबईबांध में दो शिक्षामित्र, चार सहायक अध्यापक और एक प्रधानाचार्य सहित कुल सात शिक्षक थे। इसमें कुल 148 बच्चों में 70 बच्चे उपस्थित पाए गए। उन्होंने मध्यान्ह भोजन रजिस्टर को भी चेक किया। इसमें कुछ खामियां पाए जाने पर प्रभारी प्रधानाध्यापिका को सुधार लाने की चेतावनी दी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments