Sunday, December 3, 2023
Google search engine
HomeUncategorizedलखनेश्वरडीह विष्णु मंदिर पर भगवान श्रीकृष्ण के बरही पर भव्य आयोजन

लखनेश्वरडीह विष्णु मंदिर पर भगवान श्रीकृष्ण के बरही पर भव्य आयोजन

नंद के घर आनंद भयो, नन्दलाल

जय कन्हैया लाल की नंद के घर आनंद भयो,

रसड़ा(बलिया) क्षेत्र के लखनेश्वरडीह स्थित श्रीहरि विष्णु मंदिर पर भगवान श्रीकृष्ण के बरही (छठिहार) पर भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। अपरान्ह में जय कन्हैया लाल की, मदन गोपाल की। नंद के घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की। राधे कृष्ण, राधे कृष्ण मंत्रों व गाजेबाजे के साथ स्नान हेतु बाल गोपाल की पालकी यात्रा निकाली गयी। भगवान के पालकी को मंदिर के पुजारी दीनदयाल दास उर्फ बालक बाबा अपने सिर पर रखकर आगे-आगे चल रहे थे। पीछे से कीर्तन मंडलियों की टीम भजन करते चल रही थी। यात्रा किला क्षेत्र का भ्रमण करते हुए तमसा नदी के तट पर पहुंची। जहां ठाकुरजी को स्नान ध्यान कराने के बाद बाल गोपाल की पालकी यात्रा बाबा लखनेश्वरनाथ के दर्शन के बाद पुनः मंदिर आकर संपन्न हो गयी। तत्पश्चात आरती पूजन के बाद श्रद्धालुओं में प्रसाद का वितरण किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्र दर्जनों गांवों के हजारो श्रद्धालुजन शामिल रहे। इस मौके पर रामजी मिश्र, चंद्रहंस सिंह, रमेश सिंह यादव, संजय शर्मा, विजय बहादुर चौधरी, हरिंदर दास, लल्लन शर्मा, रामदुलारे पाल, रविंद्र कुमार आजाद, संतोष पांडे, सुनील गौड़, फेकू सिंह, चटनी बाबा आदि रहे

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments