
रसड़ा (बलिया) स्वस्थ्य रहे, स्वस्थ्य व्यक्ति ही स्वस्थ्य समाज का सृजन कर सकता है व स्व स्वस्थ्य समाज बना सकता है सरकार की मंशा है के अनुरूप लोग स्वच्छता को पूरी निष्ठा से अपनाये ताकि स्वयं तथा समाज व राष्ट्र का नव सृजन हो सके। रसड़ा ब्लाक के डबकरा हाल में गुरूवार को कचरा मुक्त भारत पखवाड़ा अभियान के तहत स्वच्छता जागरूता शिविर को संबोधित करते हुए खंड विकास अधिकारी समीम अख्तर अंसारी
ने उपर्युक्त बातें कहीं। इसके पूर्व उन्हों कार्यक्रम में मौजूद ब्लाक के कर्मचारियों के साथ-साथ सफाई कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। खंड विकास अधिकारी ने कर्मचारियों व आमजन से इस अभियान का सार्थक बनाने की भी अपील की। इस मौके पर एडीआे पंचायत चौथी राम सहित ब्लाक कर्मी अन्य लोग उपस्थित रहे।
परिचय – रसड़ा ब्लाक में स्वच्छता अभियान को सार्थक बनाने की शपथ लेते कर्मचारी।