Tuesday, December 5, 2023
Google search engine
Homeहोमछठवें पोषण माह के अंतर्गत मोटे अनाज के प्रति किया गया जागरुक

छठवें पोषण माह के अंतर्गत मोटे अनाज के प्रति किया गया जागरुक

मऊ- छठवें पोषण माह के अंतर्गत जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में जनपद के 09 विकास खंड एवं शहर परियोजना में सीएससी /पीएससी पर एनीमिया कैंप का आयोजन स्वास्थ्य विभाग एवं आईसीडीएस विभाग के सहयोग से किया गया जिसमें लगभग 1500 किशोरी, महिलाओं एवं बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण और एनीमिया जांच की गई। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं मुख्य सेवकों द्वारा एनीमिया कैंप में आए हुए लाभार्थियों को स्वास्थ्य- पोषण के प्रति जागरुक करते हुए मोटे अनाज की महत्ता के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। बाल विकास विभाग द्वारा स्टाल के माध्यम से मोटे अनाज का प्रदर्शन कर कैम्प में आये हुए लाभार्थियों एवं उनके अभिभावकों उनके गुणकारी लाभ के बारे में जानकारी दी गई । कुल 1500 लाभार्थियों के स्वास्थ्य एवं एनीमिया की जांच की गई। चिन्हित एनीमिक महिलाओं को स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयरन की गोली दी गयी। जिससे उनके हिमोग्लोबिन में सुधार हो सके। चिन्हित एनीमिक महिलाओं का फालोअप कर स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से उनके स्वास्थ्य में सुधार कराया जायेगा।
पोषण में निर्धारित गतिविधियों के अनुसार प्रत्येक कार्य दिवस में आंगनबाड़ी केंद्र पर गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। जिसकी फीडिंग पोषण अभियान के डैशबोर्ड पर नियमित रूप से कराया जा रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments