Tuesday, December 5, 2023
Google search engine
Homeराजनीतिइनरह्वील ने किया भाजपा जिलाध्यक्ष नुपुर अग्रवाल का स्वागत

इनरह्वील ने किया भाजपा जिलाध्यक्ष नुपुर अग्रवाल का स्वागत

मऊ-अपार हर्ष होता है, जब हमारे समाज में कोई महिला एक कदम आगे बढ़ती है नारी सशक्तिकरण का वर्चस्व है चांद से लेकर के कर हर क्षेत्र में अपना कदम बढ़ा रहीं हैं और इसी क्रम में हमारे मऊ जनपद में भारतीय जनता पार्टी से एक महिला जिलाध्यक्ष बनाई गई जो कि इतिहास के पटल पर स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा और आज इनको सम्मानित करने के लिए महिला समाज की सबसे बड़े संस्था इनर व्हील क्लब ने सम्मान समारोह का आयोजन किया अपने उद्बोधन में अध्यक्ष नीलम सर्राफ ने समाज के लिए इनको उदाहरण बताया कहा कि कर्म प्रधान होता है इसके द्वारा इंसान कठिन से कठिन मंजिल को पा लेता है किसी क्रम में अध्यक्ष नुपुर अग्रवाल जी ने सबका धन्यवाद किया और आश्वत कराया कि जब भी आवश्यकता पड़ेगी महिलाओं के सहयोग लिए सदैव उपस्थित हो कर सेवा में तत्पर रहेगी कार्यक्रम में उपाध्यक्ष मीना लाल , सेक्रेटरी विद्या चौहान ,एडिटर ज्योति सिंह सहित डॉ कुसुम वर्मा ,कंचन तिवारी , बीना टंडन ,डॉक्टर रुचि अग्रवाल, नेहा कपूर, साधना प्रसाद , रिचा सिंह ,रंजना जालान ,पूनम गुप्ता, अनीता सिंह , मीता जालान ,अंजू सक्सेरिआ ,शिल्पी अग्रवाल , ऋतु अग्रवाल सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments