
उर्वरक और कीटनाशकों की दुकानों का औचक निरीक्षण कर उठाये संदिग्ध नमूने:

बलिया: जिला कृषि अधिकारी बलिया के निर्देश पर खरीफ के मौसम में कृषकों को उच्च गुणवत्ता युक्त उर्वरक और कीटनाशक की उपलब्धियां सुनिश्चित करने के लिए सरकार प्रतिबंध है जिससे फसलों का अधिक उत्पादन हो सके और कम्पनियों और विक्रेताओं द्वारा खराब गुणवत्ता वाले उर्वरकों और कृषि रसायनों के माध्यम से कृषकों का होने वाले आर्थिक शोषन से बचाया जा सके. जिसके क्रम में जिला कृषि अधिकारी बलिया के निर्देश पर अपर जिला कृषि अधिकारी डॉ. तारकेश्वर और वरिष्ठ कृषि रक्षा सहायक श्री रणवीर कुमार द्वारा जनपद के सिकंदरपुर और नवानगर में बुधवार को विभिन्न खुदरा विक्रेताओं की दुकान पर औचक निरीक्षण और छापेमारी की गई। निरीक्षण के दौरन स्टॉक रजिस्टर, पी.ओ.एस. मशीन की जांच कर उर्वरक उपलब्धता का भौतिक सत्यापन किया गया. उन्होंने विभिन्न कम्पनियों के कारबनिक, अकारबनिक और जैव उर्वरको के संदिग्घ पाये जाने पर 10 नमुने उठाये। कमियों के लिए दुकानदारों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया और निर्देश दिया गया कि सभी उर्वरक विक्रेता उच्च गुणवत्ता युक्त उर्वरक व कृषि रसायनों की ब्रिक्री करना सुनिश्चित करें.
शिकायत मिलने पर उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 और कीटनाशी अधिनियम 1968 के तहत कानूनी कार्यवाही की जाएगी।