आजाद पत्र
कुशीनगर।सोशल मीडिया पर नेबुआ नौरंगिया थाने के एक दिवान द्वारा एक व्यक्ति से पैसे की लेनदेन के बातचीत का आडियो वायरल की एक खबर आज कल चल रही है जो हकीकत से काफी परे प्रतीत हो रही है।
सोशल मीडिया पर आज कल एक खबर तेजी से चल रही है जिसमे दिखाया जा रहा है कि नेबुआ नौरंगिया थाने के एक दिवान का एक व्यक्ति से पैसे के लेन देन का ऑडियो वायरल हुआ है। उक्त वायरल आडियो सुनने के बाद सोशल मीडिया पर चल रही उक्त खबर सत्यता से कोसो दूर नजर आ रही है क्योकि वायरल आडियो में पैसे की बात केबल एक व्यक्ति ही कर रहा है जबकि दिवान किसी प्रकार के पैसे की बात नही कर रहे है वे केवल उक्त व्यक्ति से मिलने को कह रहे है।उक्त वायरल आडियो सुनने के बाद सोशल मीडिया पर चल रही खबर वेवूनियाद साबित हो रही है।
जब शोशल मीडिया पर चल रही उक्त खबर की सत्यता से रूबरू हुआ गया तो जो तथ्य सामने आए वो इस प्रकार है गत 18 सिम्बर को थाना क्षेत्र के तेजवलिया गांव में दो पक्षो में बिबाद हुआ जिसमें एक पक्ष थाने में मारपीट का प्रार्थना पत्र दिया जबकि दूसरा पक्ष छेड़छाड़ किये जाने का आरोप लगाते हुए प्रार्थना पत्र दिया था।इसी प्रकरण में उक्त दिवान दूसरे पक्ष को थाने आने की बात कहे जबकि उक्त पक्ष का व्यक्ति वायरल आडियो में केवल पैसे की बात कहते सुनाई दे रहा है।उसके द्वारा बार बार पैसे की बात कहता सुन दिवान भी उसे कुछ अपशब्द कह दिए।इस सम्बंध में प्रभारी थानाध्यक्ष ओमप्रकाश सिंग ने बताया कि उक्त वायरल आडियो में केबल उक्त व्यक्ति द्वारा ही पैसे की बात कही जा रही जबकि दिवान कही कोई पैसे की बात नही कह रहे है खबर पूर्णतः वेवूनियाद महसूस हो रही है फिरहाल मामले की जांच की जा रही है।