हादसे में किसी बच्चों को कोई नुकसान नहीं
भांवरकोल (गाज़ीपुर ):बुधवार सुबह सुबह रेड रोजेज स्कूल की वैन बच्चों को लेकर स्कूल जाने के लिए रवाना हुई. जैसे ही वैन श्रीपुर गांव के समीप पहुंची वैसे ही अचानक वैन का स्टेरिंग फेल हो गया. ड्राइवर ने सूझबूझ का परिचय देते हुए बहुत हद तक वैन को नियंत्रित किया लेकिन तब तक वैन पलट गयी. हलाकि वैन सड़क किनारे धान के खेत में पलटी. देखते ही देखते वहां ग्रामीणों को भीड़ इकठी हो गयी. ग्रामीणों ने बच्चों को सकुशल बहार निकला और परिजनों व स्कूल प्रबंधन को सूचित किया.. रेड रोजेज स्कूल के डायरेक्टर मुक्तिनाथ नाथ राय ने तुरंत दूसरी वैन भेज कर बच्चों को सकुशल उनके घर पहुँचाया..परिजनों ने भी बच्चों को सकुशल पाकर राहत की सांस ली.

मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शिओं ने बताया की अगर स्पीड ज्यादा रहती तो एक बड़ा हादसा हो सकता था, उन्होंने चालक की भी सराहना की जिसकी सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया.
