पवन उपाध्याय।
दोहरीघाट। बिजली चोरी और बकाया बिलों के भुगतान को लेकर बिजली विभाग सख्त हो गई है। एसडीओ अमित गुप्ता व जेई प्रकाश वर्मा के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत दोहरीघाट कस्बे में बकाएदारो के कनेक्शन काटे गए। जल्द से जल्द बिलों का भुगतान करने की चेतावनी दी गई साथ ही बिजली चोरी को करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने को लेकर बिजली विभाग के कर्मचारी व अधिकारी जांच कर रहे है। घरेलू कनेक्शन लेकर कामर्शियल उपयोग करने वालो लोगो का लोड बढ़ाया गया। ग्यारह लोगों का कनेक्शन कामर्शियल किया गया। दस उपभोक्ताओं के खराब मीटर को बदलने की कार्यवाही की गई। एक दर्जन उपभोक्ताओं का बिल बकाया होने पर कनेक्शन काटने की कार्यवाही की गई। उक्त जानकारी देते हुए जेई प्रकाश वर्मा ने उपभोक्ताओं से बकाया बिलो के भुगतान करने की अपील की। वही इस बाबत जेई प्रकाश वर्मा ने कहा कि समय से बिलो का भुगतान नही करने पर कनेक्शन काट कर चेतावनी दी जा रही है। बिलो का भुगतान न होने, बिजली चोरी करने पर एफआईआर दर्ज कराया जाएगा। इस दौरान मीटर रीडर अरुण, संजय लाइनमैन दिलीप शैलेश समेत अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।