शाहबाद। गणेश चतुर्थी पर गजानन घरों के साथ मंदिरों में विराजमान हुए
हर साल गणेश चतुर्थी पर भगवान श्री गणेश जी की मूर्ति सार्वजनिक स्थानों के साथ घरों में स्थापित की जाती हैं हर साल की तरह इस वर्ष भी गणेश चतुर्थी पर भगवान श्री गणेश जी की मूर्ति की स्थापना की गई। मूर्ति स्थापना से पहले मोहल्ला अफगानान स्थित मंदिर ,मोहल्ला हकीमान स्थित चामुंडा मंदिर, मोहल्ला हकीमान शिव मंदिर एंव बिजली घर स्थित मंदिरों को बिजली की झालरों व अन्य सामान से सजाया गया। उसके बाद मूर्ति स्थापना की। मोहल्ला अफगानान में पंडित जी द्वारा सुबह मंत्रोच्चार और गणेश स्तुति कर मूर्ति स्थापना कराई। सभी भक्तों ने विधि विधान से पूजा अर्चना कर गणपति बप्पा को विराजमान कराया। इसके बाद भगवान श्री गणेश की आरती गाकर प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर पिंटू कश्यप, आकाश कश्यप समेत अधिक संख्या में भक्त मौजूद रहे
