
बेसिक शिक्षा परिषद की चार खिलाड़ियों का चयन
बलिया । खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में आयोजित उत्तर प्रदेश महिला खेल समारोह अंतर्गत आयोजित प्रदेशीय वॉलीबाल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली आजमगढ़ मंडल की टीम का चयन मंगलवार को सुखदेव पहलवान स्पोर्ट्स स्टेडियम आजमगढ़ में किया गया । आजमगढ़ मंडल के सभी चयनित खिलाड़ी बलिया के हैं । उपरोक्त टीम मिर्जापुर में 26 से 28 सितंबर तक आयोजित प्रदेशीय महिला वॉलीबाल प्रतियोगिता में आजमगढ़ मंडल का प्रतिनिधित्व करेंगी ।
टीम में तेजस्विनी सिंह (कप्तान), आर्या सिंह, अंशिका सिंह, पूजा पाठक, शिवानी, रंजना यादव, कोमल वर्मा, शीतल वर्मा, एंजेल बघेल, श्रेया यादव, अनन्या राय एवम इशबा नौशाद का चयन हुआ है । टीम कोच नीरज राय वहीं टीम मैनेजर कृष्णा देवी होंगी । टीम में चयनित चार खिलाड़ी बेसिक शिक्षा परिषद वहीं चार जमुना राम मेमोरियल स्कूल चितबड़ागांव की छात्राएं हैं । खिलाड़ियों के चयन पर जिला वॉलीबाल एसोसिएशन के चेयरमैन अजीत कुमार राय, अध्यक्ष डॉ कुंवर अरुण सिंह, पवन कुमार राय, अम्बरीष तिवारी, कमल शशिकांत राय, निरंजन राय, सच्चिदानंद राय, प्रफुल्ल कुमार श्रीवास्तव, रमन श्रीवास्तव, मोहम्मद इरफान आदि ने शुभकामनाएं दीं ।