


नरही।बढ़ता ट्रैफिक और तेज रफ्तार आए दिन दुर्घटना का सबब बनते जा रहे है।जिसमे जनधन की हानि लोगों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है।
विगत एक सप्ताह के अंदर ही राष्ट्रीय राजमार्ग 31 लगातार लहूलुहान होता रहा है।उजियार में गैस टैंकर से युवक की मौत उसके बाद विगत शाम टेंपो पलटने से अधेड़ की मौत और आज बस और डीसीएम की टक्कर में चालक की मौत पूरी कहानी बयां करते है।
भरौली बक्सर पुल के मई माह में उद्घाटन के बाद से ही इस सड़क पर बड़ी गाड़ियों का आवागमन तेज हो गया।सड़क पर ट्रैफिक इतना ज्यादा हो गया की सड़क को क्रॉस करना भी मुश्किल हो गया है।सड़क की वर्तमान स्थिति और चौड़ाई अब वर्तमान ट्रैफिक को संभाल नहीं पा रहा है।क्षेत्रीय लोग अब सड़क के चौड़ीकरण की मांग तेज कर रहे है।
ताजा वाकया राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर वैना बाजार के सामने हुई है।जिसमे डीसीएम और रोडवेज की बस की आमने सामने की टक्कर हो गई।टक्कर इतनी जोरदार थी की डीसीएम के परखच्चे उड़ गए और डीसीएम चला रहे व्यास मणि उम्र 35 निवासी सीतापुर की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद मौके पर पहुंची फेफना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया और घटना में मृत व्यास मणि के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया।